Delhi Nursery School Registration Last Date: दिल्ली के नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया आज यानी 23 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को खत्म हो जाएगी. वे पैरेंट्स जो दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चे को एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए इनरोल कराना चाहते हैं, वे आज के आज अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली (DoE Delhi) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – edudel.nic.in. दिल्ली शिक्षा निदेशालय प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और क्लास वन के लिए ओपेन सीटों पर एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए ये एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कर रहा है.


क्या है योग्यता


नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है. नर्सरी के लिए पात्रता कम से कम चार साल है. केजी या प्री प्राइमरी के लिए पांच साल और क्लास वन के लिए छ साल. आयु की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी. डिटेल जानने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.


दिल्ली नर्सरी एडमिशन से संबंधित जरूरी तारीखें देखें यहां


जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है उनके डिटेल अपलोड होने की तारीख – 06 जनवरी 2023


अंक अपलोड होने की तारीख – 13 जनवरी 2023


सेलेक्टेड स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट रिलीज होने की तारीख – 20 जनवरी 2023


पैरेंट्स की क्वैरी का जवाब देने की तारीख – 21 से 30 जनवरी 2023


सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट रिलीज होने की तारीख – 06 फरवरी 2023


पैरेंट्स की क्वैरी की जवाब देने की तारीख – 8 फरवरी से 14 फरवरी 2023


इन छात्रों के लिए करनी हैं सीटें रिजर्व


डीओई सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 20 जनवरी 2023 के दिन जारी करेगी. इससे संबंधित पैरेंट्स की क्वैरी 21 जनवरी से 30 जनवरी 2023 के बीच सॉल्व की जाएंगी. सेकेंड लिस्ट 6 फरवरी को जारी होगी और इससे संबंधित क्वैरी 8 से 14 फरवरी के बीच आंसर की जाएंगी.


प्राइवेट स्कूलों को इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन, डिसएडवांटेज ग्रुप और चिल्ड्रन विद डिसएबिलिटी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखनी होंगी. इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: यहां सरकारी नौकरियों की भरमार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI