Delhi Nursery Admission: अगर आपका भी बच्चा अब स्कूल जाने लायक हो गया है और आप दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी से लेकर प्रथम कक्षा की सीटों पर दाखिले के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कल से मिलने शुरू हो जाएंगे.


अभिवावक दिल्ली के स्कूल में नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने के लिए तय शुल्क का भुगतान भी करना होगा. अभिवावकों को 25 रुपये के गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करके आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2023 तय की गई है.


ये है शेड्यूल



  • आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट जारी करने की तारीख: 29 दिसंबर तक 

  • बच्चों के नंबर अपलोड करने की तारीख: 5 जनवरी तक 

  • सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा: 13 से 22 जनवरी

  • चयनित छात्रों की दूसरी लिस्ट कब जारी होगी: 29 जनवरी

  • दूसरी लिस्ट की समस्या का समाधान: 31 जनवरी से 6 फरवरी

  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख: 08 मार्च


आसपास का स्कूल चुनें


दिल्ली के स्कूलों का कहना है कि गार्जियन को अपने बच्चों के लिए आसपास का स्कूल ही चुनना चाहिए. ये बच्चों के लिए भी सही रहता है. हालांकि, नर्सरी एडमिशन में सीट पक्की करने के लिए सिबलिंग का उसी स्कूल में पढ़ना या अल्मनाई यानी अगर किसी पैरंट ने उसी स्कूल से पढ़ाई की हो जैसे पॉइंट काफी अहम होते हैं. ये प्वाइंट्स खासतौर से उन स्कूलों के लिए ज्यादा मायने रखते हैं जो दिल्ली में सरकारी जमीनों पर बने हैं. दरअसल, दिल्ली के पैरंट्स के बीच इन स्कूलों की काफी डिमांड रहती है. दिल्ली में ऐसे स्कूलों की संख्या की बात करें तो ये 450 के आसपास हैं. हालांकि, इन स्कूलों में एडमिशन मिलना इतना आसान नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनके पास सीटें कम होती हैं और एडमिशन फॉर्म भारी तादाद में भरे जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: दिल्ली में जल्द होगी 10 हजार से ज्यादा होमगार्ड पदों पर भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI