आज जारी होगी दिल्ली में नर्सरी में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक
राजधानी दिल्ली में नर्सरी क्लास के दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी.
राजधानी दिल्ली में नर्सरी क्लासों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद आज यानी सोमवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी हो जाने के बाद बच्चों के अभिवावक संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे. अगर उनके बच्चे का नाम मेरिट लिस्ट में है, तो फिर उन्हें कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents) की भी आवश्यकता पड़ेगी, जिन्हें वह तैयार रखें. पूर्व में प्रथम मेरिट लिस्ट 05 फरवरी को जारी की गयी थी.
दिल्ली नर्सरी (Nursery) दाखिले के लिए अभिवावकों जिन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी उनमे उनके बच्चे का आधार कार्ड, बच्चे के साथ ही माता-पिता के पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र शामिल हैं. अभिवावकों को सलाह दी जाती है कि यदि अभी तक उन्होंने ये दस्तावेज नहीं बनवाए हैं तो जल्द से जल्द इन्हें बनवा लें नहीं तो बच्चे के एडमिशन (Admission) के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
राजधानी दिल्ली के 1800 से भी ज्यादा स्कूलों में नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए प्रक्रिया 15 दिसंबर को शुरू की गई थी. आगे इस सूची के जारी हो जाने के बाद सीटें बची तो अगली सूची 15 मार्च को जारी कर दी जाएगी. नर्सरी क्लास के लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी.
अभिवावकों (Parents) मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए स्कूल की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा. अभिवावक बच्चे के एडमिशन के लिए जिस किसी भी स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन किया हो उसकी साइट पर जाकर दूसरी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
यहां निकली है इन वरिष्ठ पदों पर भर्ती, तीन लाख से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें पात्रता
लाखों की सैलरी पानी है तो अभी करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI