Delhi Nursery School Registration: दिल्ली गवर्नमेंट, दिल्ली के नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 01 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार से शुरू कर देगी. वे अभिभावक या माता-पिता जो अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी क्लास में कराना चाहते हों, वे आज से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 23 दिसंबर 2022. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी  होने के बाद नये साल के पहले महीने यानी जनवरी 2023 के महीने में पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी.


कब आएगी पहली मेरिट लिस्ट


दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा पहली मेरिट लिस्ट 20 जनवरी 2023 के दिन जारी की जाएगी. डीओई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, सेशन 2023-24 के लिए दिल्ली के प्राइवेट और अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 का एडमिशन प्रॉसेस 1 दिसंबर से शुरू होगा.


क्या है एज लिमिट


ये भी जान लें कि नर्सरी क्लास में एडमिशन के आवेदन के लिए एज लिमिट 4 साल है. केजी में एडमिशन के लिए एज लिमिट 5 साल है और क्लास 1 में एडमिशन के लिए आयु सीमा 6 साल रखी गई है. एज की काउंटिंग 31 मार्च 2023 से होगी. एंट्री लेवल क्लासेस की डिटेल्स साथ ही ये जानकारी कि कुल कितनी सीटों उपलब्ध हैं, स्कूलों द्वारा 16 दिसंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा.


इस तारीख को आएगी दूसरी लिस्ट


गवर्नमेंट द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट 06 फरवरी 2023 के दिन जारी की जाएगी. ज्यादा डिटेलस देखने के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


इतने स्कूलों में मिलेगा एडमिशन


डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर रहा है. एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एंट्री लेवल क्लासेस क लिए राजधानी के 1800 प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्रॉसेस शुरू होगा. नर्सरी एडमिशन का प्रॉसेस सेशन 2023-24 के लिए 17 मार्च 2023 में बंद हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: KVS में 13,000 से अधिक पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI