आज से शुरू हो रही है दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़, जानें पूरी डीटेल
Delhi nursery school admission: पेरेंट्स 27 दिसंबर से लेकर 17 जनवरी तक कभी भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया के तहत 15 फरवरी को दाखिले के लिए चुने गए स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ आज यानी 27 दिसंबर से शुरू हो रही है. प्राइवेट स्कूलों के बेतुके नियम और मनमानी के कारण दिल्ली वालों के लिए स्कूल एडमिशन खासा मुश्किलों भरा होता है. पूरी प्रक्रिया एक ऐसे बुरे सपने की तरह होती जिसकी हैपी एंडिग की चाहत हर पेरेंट्स को होती है. ये बात सौ फीसद सही है कि दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाना पेरेंट्स के लिए आसान नहीं होता.
आप पेरेंट्स की परेशानी को देखते हुए हम नर्सरी एडमिशन से जुड़ी ऐसी सभी छोटी बड़ी जानकारियां दे रहे हैं जिससे आपको कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े.
कब शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया - दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन की प्रकिया की शुरुआत आज बुधवार यानी 27 दिसंबर से हो रही है. - आज से दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों के आवेदन फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलने शुरू होंगे.
कब तक मिलेंगे फॉर्म? - पेरेंट्स 27 दिसंबर से लेकर 17 जनवरी तक कभी भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख? - फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है.
कब जारी होगी पहली लिस्ट? - एडमिशन प्रक्रिया के तहत 15 फरवरी को दाखिले के लिए चुने गए स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र क्या होनी चाहिए? - दिल्ली सरकार ने बच्चे अपर एज लिमिट को हटा दी है. - लोअर एज लिमिट तीन, चार और पांच साल रखी गई है.
किस आधार पर होगा एडमिशन - नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन के लिए स्कूल को अाजादी दी गई है कि वे अपने हिसाब से क्राइटेरिया बना सकते हैं. - डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के आदेश के अनुसार दिल्ली के सभी स्कूलों को अपनी क्राइटेरिया स्कूल की वेबसाइट पर डालनी होगी. - तय किए गए क्राइटेरिया के आधार पर ही दिल्ली के प्राइवेट स्कूल बच्चों को एडमिशन के लिए चुन सकेंगे.
क्या-क्या हो सकता है क्राइटेरिया - अलमनाई क्राइटेरिया: पेरेंट्स का उस स्कूल में पढ़ा होना जिसमें वे अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं. - नैबरहुड क्राइटेरिया: घर और स्कूल के बीच की दूरी को भी क्राइटेरिया का एक अहम हिस्सा बनाया गया है. - सिबलिंग क्राइटेरिया: स्कूल में सिबलिंग यानी सगे भाई-बहन के होने को भी क्राइटेरिया के हिसाब से अच्छे अंक दिए जाते हैं.
डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने नोटिफिकेशन में सभी स्कूलों को निर्देश दिया थे कि 26 दिसंबर से पहले क्राइटेरिया और अन्य प्वाइंट्स की जानकारी डीओई की वेबसाइट पर डाल दें. आप जिस भी स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाहते हैं उस स्कूल की क्राइटेरिया और डीटेल जानकारी डीओई की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
पिछले साल दिल्ली के कुछ बड़े स्कूलों ने अलमनाई क्राइटेरिया को 10-30 अंक दिए थे और सिबलिंग यानी सगे भाई-बहन के होने को भी क्राइटेरिया में 20-30 अंक दिए गए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI