Delhi Police Constable Recruitment 2023 Registration: दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे. इस संबंध में जानकारी बहुत पहले दी गई थी लेकिन अब कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने वाला है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – delhipolice.gov.in.


भरे जाएंगे इतने पद


इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट संबंधित योग्यता रखता हो, इसकी जानकारी हम आगे देंगे. जहां तक वैकेंसी डिटेल की बात है तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7547 पद भरे जाएंगे. इनमें से 5056 पद पुरुषों के लिए और 2491 पद महिलाओं के लिए हैं.


नोट करें जरूरी तारीखें


इन वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू होंगे 1 सितंबर 2023 से. वहीं फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 सितंबर 2023. चयन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. ये नवंबर-दिसंबर 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी. एग्जाम डेट है 14, 16, 20, 21, 22, 23, 28, 29, 30 नवंबर 2023 और 1, 4, 5 दिसंबर 2023. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.


कौन कर सकता है अप्लाई


ये पद कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) के हैं और आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. इनके लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है. इसके अलावा कुछ फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट भी पास करने होंगे.


देना होगा इतना शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेजरमेंट टेस्ट आदि पास करने के बाद होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: इन राज्यों में आज बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्यों 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI