(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल के पद पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल के 554 खाली पदों पर आवेदन मांगे हैं, इसमें पुरूष-महिला दोनों इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें पुरुष के लिए कुल 372 और महिला के लिए 182 रिक्तियां हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर, 2019 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले delhipolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें हेड कांस्टेबल के 554 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से पुरुष के लिए कुल 372 और महिलाओं के लिए 182 रिक्तियां हैं.
लेवल 4 पे मैट्रिक्स के तहत, पुरूष-महिला इच्छुक उम्मीदवार हेड कांस्टेबल के ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि एससी / एसटी वर्ग के तहत उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप delhipolice.nic.in पर जा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन -
- सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट http://delhipolice.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- इसे क्लिक करने के बाद आपको सामने का तरफ Direct recruitment for the post of Head Constable(Ministerial) in Delhi Police Exam., 2019....का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको वहां पद से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी, उसे ध्यान से पढ़ लें.
- इसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान से भरें.
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ई-मेल और मैसेज के जरिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इस नोट कर कहीं सुरक्षित रख लें.
- आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें और वहां अपनी सारी जानकारी, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें- जिस साइज में मांगी गई हो..उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप पेमेंट विंडो पर आ जाएंगे. यहां आपको फीस पेमेंट करनी होगी. पेमेंट के बाद उसे प्रिंट कर निकाल लें और सुरधित रख लें. उसकी जरूरत पड़ेगी.
अध्यक्ष पद संभालने को लेकर बोले गांगुली- ऐसे वक्त में प्रेसिडेंट बनूंगा जब BCCI की छवि खराब है
NSA अजीत डोभाल ने कहा- आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी, कार्रवाई के लिए FATF का गहरा दबाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI