Delhi Primary Schools To Reopen From Tomorrow: दिल्ली में बढ़ते हुए एयर पॉल्यूशन को देखते हुए वहां के प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अब दिल्ली की हवा कुछ सुधरी है और ऐसे में दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा पारित आदेश के मुताबिक दिल्ली के प्राइमरी कक्षा के स्कूल (Delhi Primary School) कल यानी 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार से फिर से खुलेंगे. कल से केजी से लेकर क्लास पांच तक के बच्चे फिर से स्कूल जाकर क्लासेस अटेंड कर सकेंगे. दिल्ली का एक्यूआई (AQI) 400 से नीचे आने पर सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है.


04 नवंबर को हुई थी स्कूल बंद करने की घोषणा


दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बच्चों को बचाने के लिए पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए थे. केजरीवाल सरकार ने बीती 04 नवंबर को केजी से लेकर क्लास पांच तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की थी. स्थिति का जायजा करने के बाद और पॉल्यूशन के स्तर के नीचे आने के बाद फिर से दिल्ली के स्कूल खोले जा रहे हैं.


नोएडा में भी कल से खुलेंगे स्कूल


दिल्ली सरकार ने स्थिति को परखा और जब ये पाया गया कि एक्यूआई एक दिन सुबह 9.10 मिनट पर 352 आया और अगले दिन 213 पहुंच गया तो स्कूल खोलने का आदेश पारित कर दिया गया. बता दें कि दिल्ली एनसीआर के साथ ही नोएडा रीजन के स्कूलों को भी पॉल्यूशन के कारण बंद कर दिया गया था. नोएडा में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल बंद किए गए थे. कल से नोएडा के स्कूल भी खुल रहे हैं.


इस वजह से बंद किए गए थे स्कूल


दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से यहां के स्कूल बंद कर दिए गए थे. यहां का एक्यूआई 400 पहुंच गया था जिससे सांस संबंधी तमाम परेशानियां होने का खतरा था. इसलिए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे. अब एक्यूआई सुधरने के बाद दिल्ली गवर्नमेंट ने फिर से स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली भर्ती, 65 हजार मिलेगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI