Schools Reopen: दिल्ली10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज से खुले स्कूल, सिर्फ एडमिशन कार्य और बोर्ड प्रैक्टिकल की मंजूरी
Delhi Schools Reopen: दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान छात्र सिर्फ एडमिशन से जुड़े कार्यों और काउसलिंग व अन्य गाइडेंस के लिए ही स्कूल आ सकते हैं
![Schools Reopen: दिल्ली10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज से खुले स्कूल, सिर्फ एडमिशन कार्य और बोर्ड प्रैक्टिकल की मंजूरी Delhi: Schools open for 10th-12th students from today, only admission work and board practicals allowed Schools Reopen: दिल्ली10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज से खुले स्कूल, सिर्फ एडमिशन कार्य और बोर्ड प्रैक्टिकल की मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/3ce562b7df2506f3dae5db2241951026_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं के स्कूल आंशिक तौर पर खोल दिए गए हैं. छात्र एडमिशन, बोर्ड परीक्षा से संबंधित काउंसलिंग/गाइडेंस और प्रैक्टिकल एक्टिविटी के लिए अपने स्कूल जा सकेंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेटमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इस बात की जानकारी दी. वहीं दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार भी आज से खोल दिए गए हैं. हालांकि वेंडर्स और विजिटर्स को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
टीचिंग कार्यो के लिए स्कूल-कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद
दिल्ली डिजास्टर मैनेटमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने ये भी कहा है कि शिक्षण उद्देश्यों के लिए स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज बंद रहेंगे. डीडीएमए के आदेश में कहा गया है, ‘‘महानगर में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नौ अगस्त (सोमवार) से एडमिशन से जुड़े कार्यों, काउंसलिंग व गाइडेंस और बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों के लिए स्कूल आने की अनुमति होगी.’’ आदेश में कहा गया, ‘‘स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो सकता है. इन शिविरों में सभी उम्र वर्ग के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ जा सकते हैं.’’
शिक्षा निदेशालय कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी करेगा
आदेश मे ये भी कहा गया है कि, “ शिक्षा निदेशालय इन गतिविधियों के लिए उपयुक्त गाइडलाइन्स जारी करेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. आदेश में आगे कहा गया है, ‘‘सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे लेकिन इसके लिए सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है.
इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि रोड साइड लगने वाले साप्ताहिक बाजार के खुलने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
School Reopening Update: देश में कब से खुल रहे हैं स्कूल? यहां जानें सभी राज्यों का अपडे
Karnataka SSLC Result 2021: आज दोपहर 3.30 बजे आएगा कर्नाटक SSLC रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)