Delhi Schools To Be Closed In September: दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर है. यहां सितंबर महीने में तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. ये छुट्टियां होंगी 8 से लेकर 10 सितंबर 2023 के बीच. कुल तीन दिन कि छुट्टी घोषित की गई है. दरअसल नेशनल कैपिटल दिल्ली में जी20 सम्मिट होने वाला है. इसी वजह से स्कूल, कॉलेज बंद करने का आदेश आया है. जहां स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे वहीं कॉलेजों को कहा गया है कि वे चाहें तो ऑनलाइन क्लास करा सकते हैं. ठीक इसी तरह ऑफिसेस भी बंद रहेंगे और वर्क फ्रॉम होम कराया जा सकता है.
घोषित हुआ पब्लिक हॉलिडे
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बहुत से देशों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था तो और तगड़ी की ही जाएगी साथ ही जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी होगा. इस समय वहां का माहौल ठीक रहे और जाम से लेकर दूसरी परेशानियां न खड़ी हों, इस बात को ध्यान में रखते हुए तीन दिन के पब्लिक हॉलिडे घोषित किए गए हैं.
बाजार, बैंक भी रहेंगे बंद
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक इन तीन दिनों में बैंक, बाजार आदि सभी बंद रहेंगे. ये घोषणा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिशनर की सिफारिश पर की. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए कहा गया है और ऑफिसेस को घर से काम करने की सुविधा देने के लिए कहा गया है.
कहां होगा आयोजन
जी20 सम्मिट के लिए दुनिया के टॉप लीडर्स भारत मंडपम कनवेंशन सेंटर आएंगे. ये कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने तमाम ट्रैफिक डायवर्जन भी किए हैं और इन तीन दिनों में रास्तों में डायवर्जन देखने को मिलेगा.
मेन प्रोग्राम 9 और 10 सितंबर के दिन आयोजित होगा. बहुत से देशों से लीडर इसमें शामिल होंगे. ये एक बड़ा आयोजन है जिसकी सफलता की जिममेदारी दिल्ली सरकार के कंधों पर है.
यह भी पढ़ें: SSC MTS टियर 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI