Delhi School News: यमुना नदी के ओवरफ्लो होने से दिल्ली के बहुत से इलाकों में हालात अभी भी बेकाबू हैं. इन्हें देखते हुए डीओई ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल की छुट्टियां दो दिन और आगे बढ़ा दी हैं. इस कंडीशन में दिल्ली के स्कूल 17 और 18 जुलाई 2023 के दिन बंद रहेंगे. जिन एरिया में समस्या ज्यादा है डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने केवल वहां स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इनमें ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट – ए, सेंट्रल और साउथ ईस्ट के स्कूल शामिल हैं.


क्या कहा गया है आदेश में


इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खासकर वे एरिया जो यमुना नदी के पास हैं, वहां के स्कूल सोमवार और मंगलवार के दिन बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए की यमुना के बॉर्डर के पास फ्लड रिलीफ कैंप अभी भी चलाया जा सकता है.


ऑनलाइन करा सकते हैं क्लास


डीओई के आदेश में साफ कहा गया है कि इन सात जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश का पालन ठीक से किया जाए और स्कूल के हेड चाहें तो ऑनलाइन मोड में क्लासेस संचालित करवा सकते हैं. हालांकि फिजिकल क्लासेस दो दिन और बंद रहेंगी.


कम हो रहा है पानी


यमुना नदी के जल स्तर की बात करें तो ये कम हो रहा है और रविवर के दिन इसका लेवल 206.14 मीटर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि अभी भी आसपास के बहुत से इलाकों में पानी भरा हुआ है. पिछले हफ्ते में लगभग हर जगह ही स्कूल बंद कर दिए गए थे और ऑफिसेस में भी वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया था.


इन शहरों का क्या है हाल


पिछले हफ्ते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पंजाब में स्कूल बंद करने के आदेश आए थे. लेकिन आज यानी 17 जुलाई 2023 दिन सोमवार से लगभग सभी जगहों के स्कूल फिर से खुल रहे हैं. कहीं से भी छुट्टियां बढ़ने का कोई आदेश नहीं आया है. पंजाब में भी आज से स्कूल खुलेंगे. 


यह भी पढ़ें: आज से खुलेंगे इस राज्य के स्कूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI