DSEU Job Fair 2022: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट फेयर में 1600 से ज्यादा छात्रों मिला जॉब ऑफर
DSEU Job Fair: डीएसईयू के पहले प्लेसमेंट फेयर में 1600 से अधिक छात्रों जॉब ऑफर मिला है. इस प्लेसमेंट फेयर में 26 कंपनियां शामिल हुई थीं.
Delhi Skill Entrepreneurship University Job Fair 2022: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पहले जॉब एंड प्लेसमेंट फेयर में 1600 से अधिक जॉब ऑफर किए गए हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा अपने 13 परिसरों से स्नातक छात्रों के लिए तीन दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया था जिसमें 26 कंपनियों ने भाग लिया था.
DSEU की ओर से यह पहली बार था, जब नौकरी और शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, इस मेले में 26 कंपनियां शामिल हुई थी. जिसमें 1600 से अधिक छात्रों को नौकरी और प्रस्ताव दिए गए हैं. DSEU की कुलपति नेहारिका वोरा ने कहा है कि हम अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट प्राप्त करने के लिए अधिकतम समर्थन सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने छात्रों को बधाई दी.
13 कैंपस के छात्र हुए शामिल
ये जॉब फेयर तीन दिवसीय था जिसमें DSEU के 13 कैंपस के छात्र शामिल हुए थे. इस प्लेसमेंट फेयर में छात्रों को बजाज मोटर्स ने सबसे ज्यादा 146 ऑफर के साथ नौकरी के ऑफर दिए. वहीं, योकोहामा टायर्स ने 107 और वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज ने 77 ऑफर दिए.
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की स्थापना अगस्त 2020 में दिल्ली सरकार द्वारा छात्रों को विश्व स्तरीय कौशल शिक्षा से लैस करने के लिए की थी. इसके अलावा इस जॉब फेयर में हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुती, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, पोलिसी बाजार आदि कंपनियों ने भाग लिया था.
UP Board Result 2022 Live: इस सप्ताह जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें लाइव अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI