दिल्ली के छात्रों ने किया कमाल, इससे कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद, पढ़ें डिटेल्स
देश की राजधानी के तीन छात्रों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बनाया ‘पृथ्वी’ नामक रोबोट, ट्वीट कर सीबीएसई ने की सराहना.
Delhi Students invent Robot Prithvi: देश की राजधानी के तीन छात्रों ने आज वह कर दिखाया जिसके बारे में बहुत पहले से ही कहा जाता रहा है कि ‘आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है’. इसी उक्ति को सही साबित करते हुए देश की राजधानी नई दिल्ली के तीन छात्रों ने लॉक डाउन के नियमों अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ एक दूसरे से फोन पर बात कर-कर के एक ऐसा रोबोट बना डाला जो कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए मददगार साबित हो सकता है. इन छात्रों ने इस रोबोट का नाम ‘पृथ्वी’ रखा है.
आपको यह बता दें कि कोरोना मरीज की देखभाल एवं दवा तथा खाना प्रदान करने में सबसे अधिक सतर्कता की जरूरत होती है. क्योंकि इसका संक्रमण मनुष्य से मनुष्य में होता है. इसलिए कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले डॉक्टर, नर्स एवं अन्य दूसरे मेडिकल स्टाफ के लिए यह बहुत ही खतरनाक कार्य होता है.
इस रोबोट के द्वारा कोरोना पेशेंट को दवा और खाना पहुँचाया जा सकता है साथ ही साथ यह रोबोट डॉक्टर और मरीज के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग भी करवा सकता है. और तो और इस रोबोट को मोबाइल एप के द्वारा नियंत्रित भी किया जा सकता है.
कौन हैं वे छात्र:
ये तीनों छात्र देश की राजधानी के दो अलग-अलग प्राईवेट स्कूलों में पढ़ते है. इन तीनों छात्रों में से दो छात्र निशांत चांदना (10वीं कक्षा) तथा सौरव महेशकर (12वीं कक्षा) केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल पीतमपुरा के छात्र हैं जबकि तीसरे छात्र आदित्य दुबे (12वीं कक्षा) मॉडर्न स्कूल बारहखंभा के छात्र हैं.
निशांत के अनुसार उसकी रूचि रोबोटिक्स में है और आदित्य एक एन्वायरमेंटल एक्टिविस्ट भी है. आदित्य से मेरी मुलाकात ट्वीटर के माध्यम से हुई और इसके पश्चात् सौरव के साथ मिलकर हम तीनों ने फोन पर बात कर –कर के इसे बनाना शुरू किया. सौरव ने बताया कि यह रोबोट सस्ता होने के साथ ही साथ आसानी से प्रयोग भी किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI