DSSSB Answer Key: इस परीक्षा की Answer Key बोर्ड ने की जारी, ऐसे करें चेक
DSSSB: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की जारी की गई है.
DSSSB Answer Key 2022: जिन अभ्यर्थियों ने डीएसएसएसबी की जेएसए सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे.
आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा को 1 अप्रैल से लेकर के 9 अप्रैल 2022 तक और 16 अप्रैल से लेकर के 23 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया गया था और वहीं, टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा की आंसर की चेक करने का लिंक 1 मई 2022 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा और यदि उम्मीदवार को किसी सवाल या जवाब से आपत्ति है तो वह ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे आंसर की
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद होम पेज पर दिख रहे ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: यहां पर उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें.
- चरण 5: आखिर में उम्मीदवार आंसर की चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
JKPSC: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे करना होगा आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI