Delhi teachers recruitment 2019: टीजीटी और पीआरटी के सैंकड़ों पदों पर शिक्षकों की बहाली शुरू
दिल्ली सरकार प्राइमरी और ग्रजुएशन स्तर के शिक्षकों के सैंकड़ों पदों पर नियुक्ति कर रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोनों ही स्तर के शिक्षकों के लिए अलग-अलग योग्यता है.
सरकारी नौकरी: दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूल टीचर्स (पीआरटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) में बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये पूरी बहाली समग्र शिक्षा अभियान के तहत की जा रही है. इन पदों पर नौकरी को इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदकों को दिल्ली सरकार के वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इन पदों पर अप्लाई करने की शुरुआत 5 जनवरी से शुरू हो गई है. पहले अप्लाई करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी थी जिसे अब बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया है. कुल 636 पदों पर बहाली होनी है इनमें पीआरटी के 115 पद हैं और टीजीटी के 521 पद हैं. ये सभी पद दिल्ली के अलग- अलग हिस्सों में बंटे हुए हैं. एक बार चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट को कहीं भी पदस्थापित किया जा सकता है.
क्या होगी योग्यता-
प्राइमरी स्कूल में टीचर बनने को इच्छुक कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा कैंडिडेट के पास दो साल का एलीमेंट्री टीचर्स एजुकेशन कोर्स या जूनियर बेसिक ट्रेनिंग होना जरूरी है. उम्मीदवार ने अगर बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन का कोर्स किया हो तो वह भी मान्य होगा.
टीजीटी शिक्षकों के लिए योग्यता अलग है. इन पदों पर नौकरी को इच्छुक कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. यह भी जरूरी है कि आवेदकों को ग्रेजुएशन में 45 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार का टीचर ट्रेनिंग का कोर्स किया होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें-
CBI निदेशक पद से हटाए जाने पर बोले आलोक वर्मा- गलत हुआ, राहुल ने कहा- पीएम डरे हैं सीएजी रिपोर्ट में खुलासा- शिवराज के राज में प्रदेश में 8,017 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं पहली बार मीडिया के सामने साथ आएंगे अखिलेश-मायावती, कांग्रेस के बिना गठबंधन का होगा एलान देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI