Delhi Technological University conduct online exam 2020: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने चौथे वर्ष के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड़ में करवाने का निर्णय लिया है. ये परीक्षाएं सभी विषयों के सैद्धांतिक पेपरों की होगी. डीटीयू में ये ऑनलाइन परीक्षाएं इस महीने में किसी भी ली जायेंगी. हालांकि अभी तक परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं किया है. परीक्षा “एआई-प्रोक्टर्ड प्लेटफॉर्म के साथ-साथ मैनुअल प्रॉक्टरिंग (इनविजिलेशन)” के माध्यम से आयोजित की जाएगी.


डीटीयू ऑनलाइन परीक्षा का मोड़


यह ऑनलाइन परीक्षा निम्नलिखिततीन मोडों में से किसी एक मोड़ में ली जायेगी.




  • बहुविकल्पीय प्रश्न

  • बहुविकल्पीय प्रश्न और व्यक्तिपरक उत्तर,

  • केस स्टडी / प्रोजेक्ट आधारित


डीटीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने बताया है कि इसके लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल तैयार कर लिया है. यह पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुरूप काम करेगा. स्टूडेंट्स अपने लैपटॉप के सामने बैठकर परीक्षा देंगे और उनके लैपटॉप में लगे कैमरे की मदद से परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स की आँखों व उनके द्वारा की जारी अन्य प्रकार की गतिविधियों पर  नजर रखी जाएगी.


15 मई से शुरू हो सकती है परीक्षा


विश्वविद्यालय में इस ऑनलाइन परीक्षा का डेमो चेक किया जा रहा है. सभी फैकल्टी परीक्षा केलिए संबंधित विषयों के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने शुरू कर दिए हैं. माना जा रहा है कि यह ऑनलाइन परीक्षा 15 मई से शुरू किया जाये. परीक्षा में बीटेक के 14 कोर्स हैं जिसमें कुल 1760 स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है.  डीटीयू के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार अंतिम सेमेस्टर 8 मई को समाप्त हो रहा है.


बतादें कि परीक्षा नियंत्रक कमल पाठक ने 27 अप्रैल को नोटिस जारी कर बताया कि जो परीक्षार्थी न तो इस ऑनलाइन परीक्षा में और न तो इस प्लेटफॉर्म (ETE) पर शामिल हो सकते हैं वे ठीक इसी प्रकार की सम सेमेस्टर 2020 की ऑफलाइन परीक्षा के साथ पूरक परीक्षा में जब भी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेगी, उपस्थित हो सकते है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI