पुराने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का मौका दे रहा दिल्ली विश्वविद्यालय, आज ही करें अप्लाई
DU: वह छात्र जो किन्हीं कारणों के चलते डीयू से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे. वह इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान भी करना होगा.
Delhi University: अगर आपने भी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते आप उसे पूरा नहीं कर सके थे. तो ये खबर आपके काम की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन व अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके साल 2015-16 से पहले के अंतिम वर्ष के छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का एक और मौका दिया जा रहा है.
जिसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक छात्र इसके लिए 27 फरवरी शाम 5:30 बजे तक http://durslt.du.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि बीते वर्ष डीयू के शताब्दी वर्ष के अवसर पर किन्हीं कारणों से थे पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मौके की घोषणा की गई थी. बीते वर्ष भी छात्रों को आवेदन करने के लिए मौके दिए गए थे. पढ़ाई पूरी करने के लिए 11 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमें साल 1973-75 से लेकर के 2015 तक पूर्व छात्र शामिल हैं. इन सभी के लिए अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित की गई थी.
करना होगा शुल्क भुगतान
अब एक बार फिर छात्रों के अनुरोध पर पढ़ाई पूरी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय ने फैकल्टी, डिपार्टमेंट, कॉलेज और अलग-अलग सेंटर को छात्रों की तरफ से भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म के कंफर्मेशन और सत्यापन की प्रक्रिया को 28 फरवरी तक पूरा करने के लिए कहा है. आवेदन करने वाले छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी अपने पास रखना होगा. कॉलेज की ओर से कंफर्मेशन होने के बाद छात्रों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड दिया जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए छात्रों को 3000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
यह भी पढ़ें- SSC स्टेनो ग्रेड सी और डी के लिए हुआ स्किल टेस्ट कैंसिल, ये है वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI