DU Open Learning Courses: डीयू से ओपन लर्निंग करने की चाहत रखने वालों के किए अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 6 और नए कोर्स जोड़े गए हैं, जिनकी पढ़ाई आप ओपन लर्निंग के जरिए कर सकते हैं.  ओपन लर्निंग खासकर उन लोगों के लिए प्रमोशन या डिग्री पाने का जरिया बनते हैं, जो कामकाजी होने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं. अगर आप भी अपनी योग्यता बढ़ाने की इच्छा रखते हैं तो बिना देरी किए इन कोर्स में दाखिला लें. ओपन लर्निंग कोर्स को लेकर डीयू के कुलपति का भी मानना है कि ये कोर्स रोजगार क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. 


दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह (Vice Chancellor Prof. Yogesh Singh) ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of Open Learning) के नए सत्र 2022-23 का शुभारंभ किया. इस मौके नए कोर्स भी लॉन्च किए गए. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के डायमंड जुबली साल और विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में दूरस्थ और सतत शिक्षा विभाग (डीडीसीई) के तहत छह नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं.


कई गुना तक बढ़ेगी रोजगार क्षमता
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि 28 साल बाद एसओएल पाठ्यक्रम में छह नए कोर्स जोड़े जा रहे हैं. यूजी और पीजी (UG & PG) के लिए शुरू किए जा रहे ये नए कोर्स रोजगार उन्मुख और पेशेवर सिलेबस पर आधारित होंगे. कुलपति ने कहा कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार डीडीसीई के माध्यम से यूजी और पीजी दोनों स्तरों पर प्रबंधन और अन्य कुछ पेशेवर कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. यह सभी को समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके एक मानक स्थापित करेंगे. इन यूजी पीजी कोर्स से छात्र-छात्राओं की रोजगार क्षमता कई गुना तक बढ़ेगी और इससे उन्हें रणनीतिक निर्णय लेने में मदद मिलेगी.


विद्यार्थियों की संख्या में होगा इजाफा
वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो (Prof. Payal Mago) ने सभी कोर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हर साल करीब साढ़े पांच लाख छात्र-छात्राएं एसओएल में प्रवेश लेते हैं. इन नए कोर्स के बाद विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होगा. एमबीए को छोड़कर बाकी सभी पांच नए कोर्स में सीटों की संख्या असीमित रखी गई है. एमबीए में 20 हजार सीटों की स्वीकृति मिली है. इन सीटों पर दाखिले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे.


ये है लिस्ट
इस वर्ष बीबीए फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स को जोड़ा गया है.


​Suryakumar Yadav Qualification: कितने पढ़े-लिखें हैं मिस्टर '360 डिग्री' क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव, पढ़ाई में हीरो हैं या जीरो?


BECIL Recruitment 2022: BECIL में निकली वैकेंसी प्रति माह 50 हजार पाने का मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI