DU Admission 2022: डीयू में CSAS राउंड टू के तहत मिली सीट स्वीकार करने का आखिरी मौका आज, शाम पांच बजे तक खुला है ऑप्शन
DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में सीएसएएस राउंड टू के तहत आवंटित सीट स्वीकार करने का आज अंतिम मौका है. आज शाम पांच बजे तक ही सीट स्वीकार की जा सकती है.
![DU Admission 2022: डीयू में CSAS राउंड टू के तहत मिली सीट स्वीकार करने का आखिरी मौका आज, शाम पांच बजे तक खुला है ऑप्शन Delhi University Admission 2022 DU CSAS Round 2 seat allocation last date today to accept allocated seat DU Admission 2022: डीयू में CSAS राउंड टू के तहत मिली सीट स्वीकार करने का आखिरी मौका आज, शाम पांच बजे तक खुला है ऑप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/d3fa655f0a6a297ba95755a4b89278f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DU UG CSAS Round 2 Seat Allotment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीएसएएस राउंड टू के तहत आवंटित सीट स्वीकार करने का अंतिम मौका आज है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयू (DU) के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अप्लाई किया था और सीयूईटी क्लियर करने के बाद जिन्हें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से सीट आवंटित कर दी गई है. ऐसे उम्मीदवारों के लिए सीएसएएस राउंट टू के तहत दी गई इन सीटों को स्वीकार करने का अंतिम मौका आज यानी 01 नवंबर 2022 दिन मंगलवार है.
इतने बजे तक खुला है ऑप्शन
डीयू के यूजी कोर्स में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम राउंड टू के तहत एलॉट की गई सीटों को स्वीकार करने के लिए आज शाम पांच बजे तक ही विंडो खुली रहेगी. इसके पहले दी गई सीट स्वीकार कर लें. अगर इसे और बारीकी से कहें तो आज यानी 01 नवंबर को शाम 4.59 तक ही आवंटित सीट स्वीकार की जा सकती है. कैंडिडेट्स सीएसएएस 2022 डैशबोर्ड में लॉगिन करके एलॉटेड सीट एक्सेप्ट कर सकते हैं.
इन तारीखों पर होगी आगे की प्रक्रिया
आज सीट आवंटन स्वीकार करने के बाद विभिन्न कॉलेज 02 नवंबर तक इसे ऑनलाइन वेरीफाई करेंगे. उम्मीदवारों के पास एप्लीकेशन फीस जमा करने के लिए 03 नवंबर 2022 तक का टाइम होगा. इस दिन शाम 4.59 बजे के पहले एप्लीकेशन फीस जमा कर दें. कैंडिडेट्स को राउंड वन के सीट एलोकेशन के खिलाफ अपनी सीट अपग्रेड/फ्रीज करने का ऑप्शन मिलेगा. अगर कैंडिडेट इस समय ‘फ्रीज’ का विकल्प चुनता है तो उसे सीट अपग्रेड करने का मौका नहीं मिलेगा.
राउंड तीन की खाली सीटों की घोषणा होगी इस दिन
दिल्ली यूनिवर्सिटी राउंड तीन के लिए खाली सीटों की घोषणा 04 नवंबर 2022 के दिन करेगी. इस राउंड में कैंडिडेट्स को जो भी सीट मिलती है, उनके पास केवल इसे फ्रीज करने का ही ऑप्शन होगा क्योंकि ये सीट एलोकेशन का अंतिम राउंड है.
इस बीच कई छात्रों ने शिकायत की है कि उन्हें राउंड टू में अपग्रेड सीट नहीं मिली. बता दें कि सेकेंड सीट एलोकेशन लिस्ट जो 30 अक्टूबर को रिलीज होनी थी वह एक दिन बाद 31 अक्टूबर 2022 के दिन जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर वन परीक्षा 2022 की तारीख घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)