Delhi University Launches Admission Portal 2020:दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2021 बैच के लिये एडमीशन प्रक्रिया आरंभ करने की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है. आज दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमीशन के लिए ऑफीशियल वेबसाइट खोल दी है. यही नहीं यूनिवर्सिटी ने बहुत सी ईमेल्स और हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स एडमीशन से संबंधित किसी भी प्रकार की क्योरी का जवाब पा सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि जैसा कि अटकलें थीं, यूनिवर्सिटी ने आज एडमीशन फॉर्म लांच नहीं किए हैं, पर ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही एडमीशन फॉर्म भी रिलीज़ कर दिए जाएंगे. यही नहीं एडमीशन किस तारीख से आरंभ होंगे, इसकी तिथि भी जल्द ही घोषित होगी.


कोविड के कारण बरती जायेगी अतिरिक्त सावधानी


सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बार डीयू के एडमीशन प्रॉसेस को ऑनलाइन ही रखा जायेगा ताकि कोविड – 19 से स्टूडेंट्स की सुरक्षा की जा सके. हालांकि यूनिवर्सिटी की यह भी योजना है कि एडमीशन के लिये वे तरीके अपनायें जायें, जिनकी सहायता से अधिकतम स्टूडेंट्स को लाभ मिल सके. इन योजनाओं को बनाने के कारण की एडमीशन प्रॉसेस डिले हो रहा है. हालांकि डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है कि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस जल्द ही शुरू होगा पर तारीखों के संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया है.


 हेल्पलाइन नंबर्स भी हुये हैं लांच –


डीयू ने बहुत सारे हेल्पलाइन नंबर्स भी लांच किये हैं, जिनकी सहायता से कैंडिडेट अपने कोर्स से संबंधित जानकारी पा सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर्स सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक एक्टिव रहेंगे, जो इस प्रकार हैं –


मेरिट बेस्ड अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिये - 9650232137, 9582756236, 7290806670


इंट्रेंस बेस्ड अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिये - 9149002539 और9953634922


पीजी, एमफिल और पीएचडी से संबंधित जानकारी के लिये –9654450932


स्टूडेंट्स ईमेल के माध्यम से भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं, जो इस प्रकार है –


यूजी एडमीशंस के लिये – undergraduate2020@admission.du.ac.in


पीजी एडमीशंस के लिये -pg2020@admission.du.ac.in


स्टूडेंट्स इन पर संपर्क करके अपनी क्वेरीज़ का जवाब पा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI