दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन के लिए एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 जून है. कैंडिडेट्स एक ही फॉर्म में मेरिट बेस्ट और एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि MPhil/PhD कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 18 मई और 20 मई से शुरू होगी.


दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि एप्लिकेशन अप्लाई करने की तारीख को बढ़ाया नहीं जाएगा और कैंडिडेंट्स को आखिरी तारीख से पहले ही एप्लिकेशन अप्लाई करना होगा. एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में 21 मई से 29 मई तक जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.


दिल्ली यूनिवर्सिटी में एप्लिकेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://du.ac.in/ug-ad.html पर एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है.


एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए चाहिए ये डाक्यूमेंट्स:


-एप्लिकेंट का स्कैन किया हुआ फोटो
-आइडेंटिटी प्रूफ
-मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
-जाति प्रमाण पत्र
-स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
-इनकम सर्टिफिकेट


एडमिशन के वक्त चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स


-10वीं क्लास की मार्क्स शीट
-12वीं क्लास की मार्क्स शीट
-12वीं क्लास का प्रोवजनल सर्टिफिकेट


यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी को स्वीकार किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI