डीयू की यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली के एनसीआर सहित देश के 24 शहरों में तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इन तीन शिफ्टों में से फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की प्रवेश परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और लास्ट शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा को लेकर छात्र चिंतित- डीयू की आगामी 06 सितम्बर 2020 से लेकर 11 सितम्बर 2020 के बीच आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्र काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी किए गए गाइड लाइन के मुताबिक इस गर्मी में लगातार दो घंटे तक मास्क लगाकर और दस्तानें पहनकर बैठना एक कठिन काम है. छात्र वहीँ दूसरी तरफ प्रवेश परीक्षा देने जाने के लिए यात्रा और ठहरने सम्बन्धी समस्याओं को लेकर भी चिंतित हैं.
नोट- यूजी की प्रवेश परीक्षा तीन मैनेजमेंट कोर्सेज, जर्नलिज्म, एजुकेशन और कुछ विशेष कोर्सेज के लिए आयोजित की जाती है. होने वाले आवेदन की संख्या के हिसाब से सबसे अधिक आवेदन पीजी कोर्सेज के लिए किए गए हैं.
DUET Exam Schedule official Notification click here
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI