DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख घोषित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक डीयू के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन न कर पाएं हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं. उनके लिए यह अंतिम मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने घोषणा कर दी है कि स्टूडेंट्स 31 दिसंबर 2020 तक यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे योग्य उम्मीदवार जो अपने मनचाहे कॉलेज या कोर्स में अभी तक एडमिशन के लिए फॉर्म न भर पाएं हों वे अब अंतिम तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – du.ac.in.


डीयू इसके पहले कई बार कट-ऑफ लिस्ट रिलीज कर चुका है. अधिकतर कैंडिडेट्स इन कट-ऑफ लिस्ट्स के अंतर्गत एडमिशन पा चुके हैं लेकिन कुछ अभी भी रह गए हैं. यह उनके लिए एक मौका है. पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट रिलीज करने के बाद डीयू ने 24 नवंबर को स्पेशल कट-ऑफ भी रिलीज कर दिया था.


कैसे करें आवेदन –


जिस भी कक्षा में उन्हें एडमिशन लेना हो जैसे यूजी या पीजी, कैंडिडेट उसके एडमिशन पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाना होगा और पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट की गई आईडी का इस्तेमाल करना होगा. इतना करने पर उनके अंकों के आधार पर एलिजिबल कोर्सेस और कॉलेजेस की लिस्ट डैशबोर्ड पर खुल जाएगी. स्टूडेंट जितने चाहे कोर्सेस और कॉलेजेस का चुनाव कर सकता है.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी इसलिए इन्हें पहले से तैयार रख लें.




  • क्लास 10 का पासिंग सर्टिफिकेट या मार्कशीट जो आपकी डेट ऑफ बर्थ और माता-पिता का नाम प्रमाणित करे.

  • क्लास 12 की मार्कशीट

  • एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्लूएस/सीडब्लयू/केएम सर्टिफिकेट ( अगर एप्लीकेबल हो).

  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो).

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (किसी कंपीटेंट अथॉरिटी के द्वारा) जिसके माध्यम से इस कैटेगरी के लिए रिजर्वेशन क्लेम किया जा सके. साथ में इनकम सर्टिफिकेट.


 

UPSC Engineering Services मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in पर करें चेक

IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने तक वैभव ने कैसे पार किया तमाम अवरोधों भरा यह सफर, पढ़ें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI