Delhi University Admissions 2022: एडमिशन चाहिए तो बताइये डांस, म्यूजिक और स्पोर्ट्स में से किसके एक्सपर्ट हैं, DU में मिलेगी सीट
DU Admissions 2022: यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं और खेलकूद, डांस, म्यूजिक में उस्ताद हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है.
Delhi University Admissions: अगर आप स्पोर्ट्स, डांस, म्यूजिक में माहिर हैं तो आपको दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिला मिल सकता है. दिल्ली विश्वविद्यालय खेलकूद, नाच-गाने में माहिर लोगों के लिए पांच फीसदी सीटें अतिरिक्त रखता है. कोरोना के 2 साल के बाद इन दोनों ही कैटेगरी के लिए ट्रायल होने जा रहे हैं. जिसे 75% वेटेज दी जाएगी और सीयूईटी (CUET) को सिर्फ 25 फीसदी की वेटेज मिलेगी. ये ट्रायल्स 10 अक्टूबर के बाद शुरू होंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की ओर से इस बार एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन दोनों ही कोटे की सीटों के लिए सीईटी यूजी 2022 और ट्रायल्स/ सर्टिफिकेट की संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जो छात्र स्पोर्ट्स और ईसीए कोटे की सीटों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के जरिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्स लिए 3 अक्टूबर तक ही रजिस्ट्रेशन होंगे.
इन खेलों के लिए होंगे ट्रायल्स
आपको बता दें कि छात्र स्पोर्ट्स कोटे (Spots Quota) के तहत अधिकतम तीन खेलों के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों के पास इन खेलों से जुड़े सर्टिफिकेट होने चाहिए. जो कि उन्हें आवेदन करते समय अपलोड करने होंगे. स्पोर्ट्स में आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बेसबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, चैस, डाइविंग, फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, हॉकी, खो-खो, कबड्डी, नेटबॉल, शूटिंग, स्क्वैश, सॉफ्टबॉल, स्विमिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, टाई कमांडो, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, रेसलिंग और फेंसिंग के लिए ट्रायल होंगे.
स्पोर्ट्स एडमिशन कमेटी रखेगी ट्रायल्स
ट्रायल 400 अंको का होगा, टीम गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल में फंडामेंटल स्किल के लिए 200 अंक ट्रायल परफॉर्मेंस के लिए 200 अंक छात्रों को मिलेंगे. ड्यूल और कॉम्बैट स्पोर्ट्स जैसे- कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन में और इंडिविजुअल खेलों जैसे आर्चरी, स्विमिंग के ट्रायल की परफॉर्मेंस 400 अंक की होगी. ट्रायल्स यूनिवर्सिटी की ही स्पोर्ट्स एडमिशन कमेटी द्वारा रखे जाएंगे.
Niti Aayog Recruitment 2022: नीति आयोग में निकली 28 पद पर वैकेंसी, मिलेगी लाखों में सैलरी
IOCL Recruitment 2022: IOCL में निकली इंजीनियरिंग असिस्टेंट सहित कई पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI