DU Special Spot Round Vacant Seats List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत खाली पड़ी सीटों की सूची जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस राउंड के तहत एडमिशन लेना चाहते हों, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – du.ac.in और admission.uod.ac.in. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने खाली पड़ी सीटों की सूची के अलावा डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड का विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया है ताकि कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकें.
आज से जमा करें एप्लीकेशन
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म आज यानी 19 दिसंबर 2022 दिन सोमवार सुबह दस बजे से जमा कर सकते हैं. खाली पड़ी सीटों की सूची के आधार पर कैंडिडेट्स डीयू स्पॉट राउंड 3 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें स्पेशल स्पॉट राउंड सीटों की लिस्ट
- स्पेशल स्पॉट राउंड सीटों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी admission.uod.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर यूजी एडमिशंस के लिए CSAS पोर्टल दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपना सीयूईटी रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट कर दें.
- अब उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर अपना कॉलेज प्रिफरेंस और कोर्स प्रिफरेंस सेलेक्ट करें.
- अगले चरण में एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें जो आगे काम आ सकता है.
यहां देखें जरूरी तारीखें
- स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन 19 दिसंबर 2022 सुबह दस बजे से शुरू होंगे.
- आवेदन करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022 दोपहर 12 बजे तक है.
- स्पेशल राउंड की सीट एलोकेशन सूची जारी होगी 22 दिसंबर 2022 के दिन.
- कैंडिडेट्स को सीट एसेप्ट करनी है 22 दिसंबर सुबह दस बजे से 23 दिसबंर शाम पांच बजे तक.
- कॉलेज एप्लीकेशन को वैरीफाइन करके उन्हें स्वीकार करेंगे 22 दिसंबर सुबह दस बजे से 24 दिसंबर शाम पांच बजे तक.
- एडमिशन फीस देने की लास्ट डेट है 25 दिसंबर शाम 5 बजे तक.
डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड की खाली पड़ी सीटों को चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: CLAT 2023 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI