Delhi University Admissions: दिल्ली विश्वविद्यालय ने CUET UG 2024 के माध्यम से यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. यह छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक में पढ़ने का सपना देखते हैं. जिन छात्रों ने पहले चरण में पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉलेज का चयन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार फर्स्ट राउंड में अप्लाई नहीं कर सके थे वह 7 अगस्त तक दूसरे राउंड में आवेदन कर सकते हैं.


डीयू ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद विश्वविद्यालय कॉलेज और कोर्स के अनुसार कट-ऑफ जारी करता है. कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र काउंसलिंग में भाग लेते हैं. उसके बाद सीट आवंटन और कॉलेज प्रवेश जैसी प्रक्रिया पूरी की जाती हैं.


ये हैं जरूरी डेट्स


छात्रों को सीएसएएस में 7 अगस्त 2024 तक प्रोग्राम और कॉलेज भरने का अवसर मिलेगा. वहीं, 11 अगस्त को सिम्युलेटेड रैंक जारी होगी. इसके बाद 11-12 अगस्त को वरीयता बदलने की विंडो खोल दी जाएगी.प्रथम अलॉटमेंट लिस्ट 16 अगस्त को आएगी. सीएसएएस के फेज 1 में पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट्स के लिए करेक्शन विंडो 4 अगस्त तक खुली है.

सीएसएएस आवंटन और प्रवेश का पहला दौर 16-21 अगस्त, 2024 से शुरू होगा. आवंटित सीटों को स्वीकार करने की अंतिम डेट 18 अगस्त, 2024 है और शुल्क भुगतान की अंतिम डेट 21 अगस्त, 2024 है. दूसरा दौर 22 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त, 2024 तक चलेगा. दूसरा सीएसएएस आवंटन 25 अगस्त, 2024 को घोषित किया जाएगा और ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम डेट 30 अगस्त, 2024 है.


क्या है खास?



  • इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स की कुल सीटें 71,000 हैं, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है.

  • छात्रों को 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.

  • छात्रों को पहले चरण के बाद भी 7 अगस्त तक दूसरे चरण में आवेदन करने का मौका दिया गया है.

  • पूरी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन है और छात्र अपनी प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं.


क्यों चुनें दिल्ली विश्वविद्यालय?



  • दिल्ली विश्वविद्यालय देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. यहां से शिक्षा पाने वाले छात्रों को देश भर में कई अवसर मिलते हैं.

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र आते हैं.

  • विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और अन्य शैक्षणिक संसाधन हैं.


कैसे करें आवेदन?


आवेदन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा और दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. आवेदन के लिए CUET UG स्कोरकार्ड होना जरूरी है.


यह भी पढ़ें- IBPS CRP RRB 2024 Exam: आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी एग्जाम कल, यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI