Delhi University: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 2 लाख ने किया आवेदन, जानें डिटेल्स
Delhi University Admissions: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की करीब 70 हजार सीटों पर इस वर्ष दाखिले होने हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
![Delhi University: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 2 लाख ने किया आवेदन, जानें डिटेल्स Delhi University Admissions two lakh students apply for ug courses till now Delhi University: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 2 लाख ने किया आवेदन, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/7c21df4ec2df51a7f17ecce091bfa0a81664943386330349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DU News: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 70 हजार सीटों हैं, जिनके लिए ये प्रक्रिया चल रही है. इन सीटों के लिए विश्वविद्यालय को अब तक करीब दो लाख छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अधिकारियों के मुताबिक आवेदन करने व कॉलेज कोर्स की चयन प्रक्रिया के लिए 6 दिन शेष हैं. ऐसे में इस आंकड़े के बढ़ने की उम्मीद है. कई उम्मीदवार प्रक्रिया के अंतिम दिन में आवेदन करते हैं. इस साल लगभग 70 हजार सीटों पर दाखिले होने हैं. छात्र-छात्राओं को यदि डीयू में दाखिले को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए तो वह ug@admission.du.ac.in पर लिख सकते हैं.
CUET के नतीजे हो चुके हैं घोषित
दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित देश के तमाम विश्वविद्यालयों में इस बार दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर होंगे. जिसके लिए सीयूईटी परीक्षा यूजी और पीजी के नतीजे भी घोषित हो चुके है. देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए इस तरह की किसी परीक्षा का आयोजन किया गया हो. CUET के आयोजन के चलते इस वर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू हुई है. लिहाजा इस बार सेशन भी देरी से ही शुरू होगा.
कितने छात्रों ने किया CUET के लिए रजिस्ट्रेशन
देश में प्रथम बार आयोजित हो रही सीयूईटी परीक्षा के लिए लगभग 14.9 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया रहा. यह देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जो जेईई-मेन के 9 लाख के औसत रजिस्ट्रेशन को पार कर गई है. जबकि नीट-यूजी देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, इसमें औसतन 18 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)