DU Announces Quota For Single Girl Child: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पोर्टल खोल दिया है. इसके साथ ही डीयू ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में सिंगल गर्ल चाइल्ड को कोटे के तहत रिजर्वेशन मिलेगा. डीयू की योजना के मुताबिक सभी यूजी कोर्स में एक-एक सीट सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए आरक्षित रखी जाएगी. योग्य कैंडिडेट्स आवेदन के समय अपने डिटेल भरकर इस सीट पर एडमिशन पा सकते हैं.
इस सत्र से लागू होगा नियम
ये नियम इसी सत्र यानी एकेडमिक सेशन 2024-25 से ही लागू होगा. किसी भी दंपत्ति की इकलौती संतान अगर बेटी है तो वे इस सीट के तहत आवेदन कर सकते हैं. डीयू ने यूजी एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम प्रवेश पोर्टल (CSAS) भी लॉन्च कर दिया है.
पहले फेज के लिए लॉन्च हुआ पोर्टल
इस संबंध में डीयू रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने घोषणा की और बताया कि सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत इकलौती संतान को आरक्षण दिया जाएगा. पहले फेज के लिए सीएसएएस पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है. दूसरा फेज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के नतीजे जारी होने के बाद शुरू होगा.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugadmission.uod.ac.in पर.
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर सबसे पहले आपको अपने पर्सनल डिटेल और 12वीं के स्कोर की जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद अपने सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन नंबर का विवरण भरना होगा. यहीं से आपका नाम, सिग्नेचर, फोटोग्राफ वगैरह डीयू को मिल जाएगा.
- अब अपने डिटेल जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और माता-पिता के डिटेल वगैरह बरें और सुपरन्यूमेरी कैटेगरी में जाकर उसे सेलेक्ट करें.
- तय फीस दें और एक बार फॉर्म ठीक से चेक करने के बाद जमा कर दें.
- कंफर्मेशन पेज को न केवल सेव कर लें बल्कि इसका प्रिंट निकालकर भी रख लें. ये आगे आपके काम आएगा.
- मेरिट लिस्ट से लेकर काउंसलिंग तक की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको सभी अपडेट मिल जाएंगे.
पिछली साल सीटें रह गई थी खाली
पिछली साल डीयू की करीब 1000 सीटें खाली रह गई थी. चार राउंड होने के बाद भी सारी सीटें नहीं भरी थी. किसी ने एडमिशन विदड्रॉ कर लिया था तो किसी ने ड्रॉप आउट कर लिया था. इससे बचने के लिए इस बार कुछ आरक्षित श्रेणियों को 20 परसेंट अधिक और कुछेक को 30 परसेंट अधिक का रिजर्वेशन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 80 हजार से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इन सरकारी नौकरियों के लिए तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI