Delhi University Passing Criteria Changed: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी स्टूडेंट्स के लिए पासिंग क्राइटेरिया बदल दिया है. अब उन्हें पास होने या अगली क्लास में प्रमोशन पाने के लिए 63 परसेंट अंक लाने होंगे. पहले 50 परसेंट अंक होने पर स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जाता था. ये नियम अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए है और सभी यूजी स्टूडेंट्स पर लागू होगा. हालांकि कुछ खास स्टूडेंट्स को इस नियम के दायरे में नहीं बांधा जाएगा, इनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे.


दोनों सेमेस्टर में मिलाकर इतने अंक


बात दें कि इस नये नियम के मुताबिक यूजी कोर्स के स्टूडेंट्स को पहले और दूसरे सेमेस्टर में मिलाकर कम से कम 63 प्रतिशत अंक लाने होंगे, तभी उनका प्रमोशन अगली क्लास में होगा. पहले दोनों सेमेस्टर में मिलाकर अगर 50 फीसदा अंक होते थे तो भी प्रमोशन हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.


इन कैंडिडेट्स को मिलेगी छूट


इस नियम से उन कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी, जो इसमें से किसी भी श्रेणी में आते हैं. इसके तहत स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टीविटिज, नेशनल कैडेट कॉर्प्स, नेशनल सर्विस स्कीम जैसी चीजों में शामिल कैंडिडेट्स इस नियम के अंडर नहीं आएंगे. इसमें और भी श्रेणियां शामिल हैं पर उन्हें अफने कॉलेज की संबंधित अथॉरिटी से इस बारे में अप्रूवल लेना होगा. अगर परमिशन मिल जाती है तो कैंडिडेट्स इस नियम से मुक्त हो जाएंगे.


क्यों आया ये नियम


इस नियम को एनईपी यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए लागू किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्नातक पाठ्यक्रम रूपरेखा (UGCF) को लागू करने में समस्या आ रही है, इसलिए ये कदम उठाया गया है.


क्या बदलेगा


इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि पहले यूजी स्टूडेंट्स फर्श्ट और सेकेंड ईयर के अगर 50 परेसंट एग्जाम्स क्लियर कर लेते थे तो उन्हें अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था. जबकि अब स्टूडेंट्स को दोनों सेमेस्टर मिलाकर कुल 7 पेपर क्लियर करने होंगे और कुल 22 क्रेडिट्स लाने होंगे, इसके बाद ही उन्हें नेक्स्ट क्लास में प्रमोशन मिलेगा.


इस सूरत में भी मिलेगा प्रमोशन


एक कंडीशन की और बात करते हुए डीयू ऑफिशियल का कहना है कि चूंकि एनईपी यूजीसीएफ 2022 के तहत सभी पेपरों में समान क्रेडिट नहीं हैं, इसलिए संभावना ये है कि एक स्टूडेंट को दोनों सेमेस्टर के केवल तीन पेपर और एक जनरल इलेक्टिव में 36 परसेंट स्कोर करने के बाद अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाए. 


यह भी पढ़ें: सीजेआई चंद्रचूड़ कितने पढ़े-लिखे हैं? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI