Delhi University Portal For PhD: दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. अब यहां से पीएचडी पूरी करने के लिए पहले ऑनलाइन थीसिस जमा करनी होगी. अभी तक स्टूडेंट्स ऑफलाइन थीसिस जमा करते थे लेकिन अब नियमों को बदल दिया गया है. नए सिस्टम के तहत पीएचडी थीसिस ऑनलाइन जमा होंगी. इस काम के लिए डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने पोर्टल भी लांच कर दिया है. इस पोर्टल पर जाकर कैंडिडेट्स थीसिस जमा कर सकते हैं. इसके बाद आगे कि प्रक्रिया शुरू होगी.


पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन


पीएचडी की थीसिस ऑनलाइन जमा करने के लिए पहले कैंडिडेट्स को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही आगे का प्रॉसेस शुरू होगा. डीयू एग्जामिनेशन ब्रांच के डीन प्रो. डीएस रावत ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि अब पीएचडी की थीसिस जमा कराने के लिए पंजीकरण करना होगा.


क्या होगा आगे के चरणों में


सबसे पहले कैंडिडेट्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे. इसके बाद सुपरवाइजर इस आवेदन को स्वीकृति देंगे. अगले चरण में डिपार्टमेंट रिसर्च कमेटी (डीआरसी) की तरफ से एप्वॉइंट एग्जामिनर्स द्वारा इस थीसिस को परीक्षा विभाग में ऑनलाइन जमा कराया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. जब डीवी राउंड सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा उसके बाद रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स थीसिस के लिए तय फीस जमा करेंगे.


हेड ऑफ द डिपार्टमेंट देंगे स्वीकृति


अंतिम चरण में शुल्क जमा होने के बाद थीसिस को हेड ऑफ द डिपार्टमेंट द्वारा स्वीकृति दी जाएगी. उनकी मंजूरी मिलने के बाद एग्जामिनेशन ब्रांच डॉक्यूमेंट का वैरीफिकेशन करके एक सूची वीसी को भेजेगी. ये पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुलपित के आदेश से पीएचडी का रिजल्ट जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए भी पोर्टल पर जा सकेंगे.


रजिस्ट्रेशन है सबसे जरूरी


ये याद रहे कि पीएचडी थीसिस का रिजल्ट आने के लिए कैंडिडेट को सभी चरणों से गुजरना होगा. किसी भी चरण में कुछ छूटता है तो रिजल्ट आने में समस्या होगी. सबसे जरूरी है कि पहले कैंडिडेट पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. यहां से काम शुरू होगा जो कई चरणों में आगे बढ़ते हुए अंत तक पहुंचेगा. इस बीच उन्हें अगर पीएचडी से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो भी वे पोर्टल से इसे पा सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए डीयू की वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


SBI में 1400 पद पर निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI