नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की. यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में हिंदू और हंसराज कॉलेजों का कटऑफ 97.75 और 97.25 प्रतिशत अभी भी है. किरोड़ीमल और मिरांडा हाउस ने कटऑफ 97.25 प्रतिशत रखा है, जबकि दौलत राम कॉलेज ने 95.75 प्रतिशत रखा है.
हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज और दौलत राम कॉलेजों में भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में सीटें खाली हैं. छात्रोंं को मौका है कि वह चौथे कटऑफ के बाद भी यहां एडमिशन ले सकते हैं.
रामजस कॉलेज में अब भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र कोर्स में सीटें बची हुई हैं, जिसके लिए कटऑफ केवल 0.25 प्रतिशत घटकर 97.25 प्रतिशत हो गई है. अन्य कोर्स जिनमें सीटें उपलब्ध हैं, वे बीए(ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए(ऑनर्स) हिंदी, बीकॉम, बीएससी(ऑनर्स) जूलॉजी हैं. विश्वविद्यालय ने कहा कि अब तक, 52,813 छात्रों ने दाखिला लिया है.
करतारपुर कॉरिडोर: आज बातचीत के लिए आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, कई मुद्दे उठाएगा भारत
भारत के दूसरे मिशन चंद्रयान-2 की उलटी गिनती शुरू, कल सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर होगा प्रक्षेपण
बिहार के 6 जिलों में बाढ़, असम में करीब 9 लाख लोग प्रभावित, गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI