DU Exam Date : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे. डीयू ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार, पेपर ओपन बुक फॉर्मेट (OBE) से होंगे. एग्जाम के लिए विस्तृत डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी. क्या है एग्जाम का शेड्यूल, आइए जानते हैं.
क्या है नोटिफिकेशन में?
एग्जाम को लेकर जारी डीयू के नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएशन के लिए सेमेस्टर 3, सेमेस्टर 4, सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 7 की परीक्षा के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा OBE फॉर्मेट पर 30 नवंबर से आयोजित होगी. इसके अलावा ग्रेजुएशन के पूर्व स्टूडेंट्स के लिए सेमेस्टर 1, 3 और 5 के रिपीटर्स एग्जाम भी इसी तरह होंगे. पोस्ट ग्रेजुएशन के रिपीटर्स एग्जाम के लिए भी यही शेड्यूल रहेगा. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि नवंबर के पहले हफ्ते में डेटशीट जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को 14 दिसंबर 2021 तक प्रैक्टिल एग्जाम पूरा करना होगा.
दो सेशन में होंगे एग्जाम
डीयू अपने ऑनलाइन एग्जाम को हर दिन 2 सेशन में आयोजित करेगा. परीक्षा रविवार को भी होगी. हर पेपर के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय मिलेगा. अगर किसी एग्जाम के लिए एक्स्ट्रा टाइम देना होगा, तो उसका जिक्र डेटशीट में किया जाएगा.
इस तरह देखें पूरा नोटिफिकेशन
आप एग्जाम से जुड़ा पूरा नोटिफिकेशन डीयू की वेबसाइट http://du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वेवसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको नोटिफिकेशन रिगार्डिंग कंडक्ट ऑफ थर्ड, फिफ्थ एंड सेवेंथ सेमेस्टर डीयू एग्जाम पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एग्जाम से जुड़ा पूरा नोटिफिकेश मिलेगा. इसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI