(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Exams 2020: फिजिकल एग्जाम में स्टूडेंट खुद लाएंगे आंसरशीट, WhatsApp पर मिलेगा क्वेश्चन पेपर
Delhi University ने Open Book Exam खत्म होने के बाद फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के फिजिकल एग्जाम्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इन पेपरों के लिए बहुत से नियम बदले गए हैं. पढ़ें यहां.
DU Exams Guidelines Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के सेमेस्टर एग्जाम्स के लिए, जोकि फिजिकली कंडक्ट होंगे, गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. ये गाइडलाइंस कोविड – 19 महामारी को देखते हुए रिलीज की गई हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ये फिजिकल एग्जाम विभिन्न सेंटर्स पर 14 सितंबर 2020 से आरंभ होंगे. इन परीक्षाओं को योजनाबद्ध तरीके से ओपेन बुक एग्जाम्स के बाद कराने की तैयारी की गई है. वे स्टूडेंट्स जो किसी कारणवश ओबीई एग्जाम्स में भाग नहीं ले पाए, वे अब इन फिजिकल एग्जाम्स को दे सकते हैं जो सेंटर्स पर आयोजित होंगे. इन फिजिकल एग्जामिनेशंस को कैसे कंडक्ट किया जाएगा इस बारे में विस्तार में सूचना दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक एफिडेविट के रूप में जमा कर दी है.
स्टूडेंट्स को लानी होंगी खुद की शीट्स –
डीयू द्वारा दिए गए एफिडेविट में यह बताया गया है कि परीक्षा के लिए उपस्थित सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ को कोविड के लिए जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसी क्रम में स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की परमीशन होगी. वे स्टूडेंट्स जो परीक्षा में बैठेंगे उन सबको क्वेश्चन पेपर व्हॉट्सअप अथवा ईमेल पर प्राप्त होंगे, ऐसा एफिडेविट में कहा गया है. यही नहीं ये परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में करायी जाएंगी. या तो स्टूडेंट फिजिकल एग्जाम दे सकते हैं या फिर इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सेंटर्स में परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को खुद की शीट्स लानी होंगी जिन पर वे उत्तर लिखेंगे. उन्हें संस्थान की तरफ से कोई कॉपी नहीं दी जाएगी. ये ऐ – 4 साइज की प्लेन या रूल्ड शीट्स हो सकती हैं. यही नहीं कैंडिडेट इस बात का भी ध्यान रखें कि परीक्षा के समय उन्हें किसी प्रकार का फिजिकल असिस्टेंस नहीं दिया जाएगा.
ऐसे देनी होगी परीक्षा –
वे स्टूडेंट्स जो ऑनलाइन परीक्षा देंगे उन्हें क्वेश्चन पेपर हल करने के लिए चार घंटे का समय दिया जाएगा. तीन घंटे में पेपर डाउनलोड करके आंसर लिखना होगा और अगले एक घंटे में शीट्स स्कैन करके उन्हें अपलोड करने का काम करना होगा. इसके अलावा वे स्टूडेंट्स जो फिजिकल एग्जाम का चुनाव करते हैं उन्हें पेपर हल करने के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
HPBOSE ओपेन स्कूल एग्जाम 2020 का शेड्यूल रिलीज, यहां से करें चेक IAS Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के चंद्रज्योति सिंह ने किया UPSC परीक्षा में टॉप, जानिए कैसेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI