DU Financial Support Scheme 2024 Date Extended: दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनेंशिल सपोर्ट स्कीम 2024 के लिए आवेदन करने का एक और मौका दे रही है. वे कैंडिडेट्स जो पहले इसके लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. अब इस योजना के लिए 17 जनवरी 2024 तक फॉर्म भरा सकता है. डीयू ने लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. डीयू एफएसएस स्कीम 2024 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा – dsw.du.ac.in.
नोट कर लें ये जरूरी जानकारी
एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटेड या हॉर्ड कॉपी सबमिट करने के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. इस तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. इस बारे में जानकारी डीएडब्ल्यू की वेबसाइट पर 19 जनवरी 2024 के दिन प्रकाशित होगी. कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
कैसे आवेदन करना है
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsw.du.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्टर करें और सबमिट कर दें.
- एक बार इतना हो जाने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं. ये आगे काम आएगा.
कौन उठा सकता है इस स्कीम का फायदा
ये स्कीम इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए है. इसका फायदा उन्हें फैमिली इनकम के मुताबिक मिलेगा. जिन कैंडिडेट्स की फैमिली इनकम चार लाख तक है उनकी पूरी फीस माफ होगी. वहीं जिनकी फैमिली इनकम 4 से 8 लाख के बीच है उनकी 50 परसेंट फीस माफ होगी. अपडेट जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट चेक करते रहें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: अब इस डेट पर आएगा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, NTA ने बदली तारीख, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI