Delhi University admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 2 नवंबर को एकेडमिक कक्षाएं शुरू करेगा, लेकिन आने वाले छात्रों को पहले और दूसरे सेमेस्टर के बीच केवल चार दिन का ब्रेक दिया जाएगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के अनुसार, पहला सेमेस्टर नवंबर 2022 में शुरू होगा और मार्च 2023 में समाप्त होगा. इसके बाद दूसरा सेमेस्टर मार्च से जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.


वहीं डीयू की पहली सीट आवंटन सूची 18 अक्टूबर को, दूसरी 30 अक्टूबर को और तीसरी सूची 10 नवंबर को जारी होगी. इसलिए, सीट आवंटन की तीसरी सूची जारी होने से पहले शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक पहले सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षा 27 फरवरी से 15 मार्च तक और दूसरे सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षा 17 जुलाई से 28 जुलाई तक होगी. इसके अलावा सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के तीसरे दौर के दौरान 5 से 7 नवंबर तक मिड-एंट्री विंडो खुलेगी. 


यह पहली बार है जब दिल्ली विश्वविद्यालय कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की जगह सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के अंकों के आधार पर एडमिशन दे रहा है. विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (CSAS) नामक एक नया केंद्रीय प्रवेश पोर्टल लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य नए प्रवेश परीक्षा स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को आसानी से एडमिशन देना है. इस साल, 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 यूजी कार्यक्रमों के लिए एडमिशन हो रहे हैं.


डीयू एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 की तारीखें कैसे करें चेक



  1. आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं

  2. होमपेज पर, 'Academic Calendar for the first year of Undergraduate courses for the academic year 2022-23' लिंक पर क्लिक करें.

  3. पीडीएफ फाइल में कैलेंडर खुलेगा

  4. कैलेंडर में बताई गई सभी जानकारी को नोट करें

  5. डीयू यूजी शैक्षणिक कैलेंडर का प्रिंटआउट लें


यह भी पढ़ें- NEET MDS 2022 के लिए कट-ऑफ स्कोर जारी, यहां चेक करें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI