DU New Courses: डीयू में हिंदू स्टडीज समेत शुरू हुए ये नए पीजी प्रोग्राम, जल्द करें अप्लाई
DU New PG Programmes: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीन नये पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किए हैं. इनमें लिमिटेड सीटें हैं इसलिए इच्छुक तुरंत अप्लाई कर दें.
![DU New Courses: डीयू में हिंदू स्टडीज समेत शुरू हुए ये नए पीजी प्रोग्राम, जल्द करें अप्लाई Delhi University Introduces PG Programmes in Hindu Studies and 2 other courses apply from 30 September DU New Courses: डीयू में हिंदू स्टडीज समेत शुरू हुए ये नए पीजी प्रोग्राम, जल्द करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/68a7812dfdcad4122596c5536d4efbcd1695271511824140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University Introduces 3 New PG Programmes: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीन नए पीजी प्रोग्राम शुरू किए हैं. इनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. वे कैंडिडेट्स जो इन नये पीजी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद जल्द ही अप्लाई कर दें क्योंकि हर कोर्स में सीमित सीटें ही उपलब्ध हैं. इन पीजी कोर्स के नाम हैं – एमए इन हिंदू स्टडीज, एमए इन चाइनीज स्टडीज और पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ. जानते हैं किस कोर्स में कितनी सीटें हैं और किस कैटेगरी के लिए क्या आरक्षण है.
किस कोर्स में कितनी सीटें
एमए इन हिंदू स्टडीज – इस पीजी कोर्स में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं. इन्हें कैटेगरी के हिसाब से इस तरह बांटा गया है. अनआरक्षित श्रेणी के लिए 24 सीटें, ओबीसी के लिए 16 सीटें, एससी के लिए 9 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 सीटें, एसटी के लिए 5 सीटें.
एमए इन चाइनीज स्टडीज – इस पीजी कोर्स में कुल 49 सीटें उपलब्ध हैं. इनकी संख्या इस तरह विभाजित की गई है. अनआरक्षित श्रेणी के लिए 19 सीटें, ओबीसी के लिए 13 सीटें, एससी के लिए 7 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 सीटें, एसटी के लिए 4 सीटें.
पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरी एंड लॉ – इस पीजी कोर्स में कुल 64 सीटें हैं जिनका विभाजन इस प्रकार है. जनरल कैटेगरी के लिए 25 सीटें, ओबीसी के लिए 17 सीटें, एससी के लिए 10 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 7 सीटें, एसटी के लिए 5 सीटें.
कौन कर सकता है अप्लाई
हिंदू स्टडीज के लिए किसी भी डिस्प्लिन से बैचलर्स किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. चाइनीज स्टडी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री और एक साल का पीजी इंटेसिव एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स इन चाइनीज होना जरूरी है. इसमें पात्रता और भी जो वेबसाइट से देख सकते हैं. डिप्लोमा कोर्स के लिए कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में से किसी में भी या इसके समकक्ष डिप्लोमा लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. डिटेल्स के लिए du.ac.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: SBI के 6 हजार से ज्यादा पद के लिए आज ही करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)