Delhi University Issues Advisory For CUET UG Aspirants: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यहां के यूजी कोर्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि छात्र सीयूईटी यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जरूर दें और सीएसएएस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना प्रिफरेंस जरूर भरें. आवेदन के दौरा उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना है इससे प्रवेश प्रक्रिया आसान हो जाएगी और उन्हें बाद में समस्याएं नहीं आएंगी.


क्या कहना है डीयू का


डीयू यूजी एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठना जरूरी है. साथ ही उन्हें इस वेबसाइट पर जाकर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम अंडरग्रेजुएट या सीएसएएस यूजी 2023 फॉर्म भी भरना है. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – admission.uod.ac.in. सीएसएएस फॉर्म में कैंडिडटे्स को प्रोग्राम की प्रिफरेंस साथ ही कॉलेज का प्रिफरेंस भी भरना है. इसे भरने पर ही उन्हें मन मुताबिक कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना रहेगी. हालांकि ये उनके सीयूईटी अंकों पर भी निर्भर करेगा.


नहीं होती पहले से जानकारी


डीयू का इस बारे में ये भी कहना है कि कई बार कैंडिडेट्स किसी खास कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कोई भी प्रोग्राम या कोर्स चुन लेते हैं. जबकि उन्हें पता ही नहीं होता कि उस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए इस तरह की दक्षता या किन एरियाज में पढ़ाई करने की जरूरत होती है. ऐसा न करें, केवल मन का कॉलेज पाने के लिए ऐसा कोर्स न चुनें जिसमें आपकी दक्षता और रुचि नहीं है.


फॉर्म भरने के पहले देख लें सिलेबस


छात्रों को सलाह देते हुए यूनिवर्सिटी का कहना है कि कई बार कुछ कोर्स में एडमिशन के लिए किसी खास भाषा या क्षेत्र में पकड़ मांगी जाती है. इसलिए कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि कोर्स चुनने से पहले वे वेबसाइट पर जाकर उसका सिलेबस भली प्रकार चेक कर लें.


ऐसे मिलता है एडमिशन


सीयूईटी मेरिट स्कोर और कैंडिडेट्स द्वारा चुने गए प्रिफरेंस के मुताबिक ही उन्हें यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है. एक बार एडमिशन कंफर्म हो जाने के बाद और कोर्स फ्रीज होने के बाद जब प्रिफरेंस सबमिट हो जाते हैं तो उन्हें बदला नहीं जा सकता. इसलिए सोच-समझकर चुनाव करें.


यह भी पढ़ें: कल बंद हो जाएंगे JEE Main 2023 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI