DU JAT 2020 Result Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट 2020 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जेएटी परीक्षा की रैंक लिस्ट चेक की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जो इस एंट्रेंस टेस्ट में बैठे हों, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – du.ac.in. यह प्रवेश परीक्षा 07 सितंबर 2020 को आयोजित हुई थी. वे कैंडिडेट्स जो यह परीक्षा पास कर लेते हैं, वे बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनालिसेस) और बीए ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.


जिन कैंडिडेट्स का चयन हुआ है उन्हें एफिलेटेड कॉलेजेस में सीट एलॉटमेंट और काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए बुलाया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा में कैंडिडेट्स के स्कोर के आधार पर उनका सेलेक्शन होगा. यहां कैंडिडेट डीयू जेएटी स्कोर, बेस्ट फोर स्कोर और कैटेगरी-वाइज रैंक देख सकते हैं.


कैसे चेक करें रिजल्ट –




  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट यानी du.ac.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, ‘DU JAT 2020 rank-wise list.’

  • इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी.

  • इस लिस्ट को ठीक से चेक करें और देखें कि सूची में आपका नाम है या नहीं. नाम मिलने पर अपने अंक भी चेक करें.

  • आप चाहें तो कंट्रोल प्लस एफ दबाकर और अपना नाम टाइप करके भी अपना नाम ढूंढ़ सकते हैं.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


डीयू जेएटी परीक्षा कुल 400 अंकों की थी. इसमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी और बिजनेस एंड जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.


पीडीएफ फाइल के रूप में जारी हुई रैंक लिस्ट में आपको और भी बहुत सी जानकारियां मिल जाएंगी जैसे कैंडिडेट का एप्लीकेशन फॉर्म नंबर, परसनटेज में स्कोर, कैटेगरी वाइज रैंक आदि.


IAS Success Story: पांच लाख रुपए महीने की नौकरी ठुकरा, गोरखपुर का यह बेटा क्यों बना IAS अधिकारी, जानें यहां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI