DU UG Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) अगले सप्ताह कट-ऑफ लिस्ट जारी कर सकती है. अधिकारी कट-ऑफ लिस्ट (DU Cut Off Scheduled) को अंतिम रूप देने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल के साथ कई बैठकें करने वाले हैं और कट-ऑफ के अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 


उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सुधार या कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को समायोजित करने के लिए एक अक्टूबर को अपनी पहली कट-ऑफ सूची जारी करने की योजना बना रहा है. विश्वविद्यालय की दाखिला समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया, ‘‘हम बहुत जल्द कट-ऑफ कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे. एक अक्टूबर पहली कट-ऑफ की संभावित तारीख है. हम उस दिन कट-ऑफ जारी करने की योजना बना रहे हैं. हम कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कॉलेज के  प्रिंसिपल और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.’’


गुप्ता ने कहा कि उनकी योजना अगले सप्ताह तक कम से कम पांच कट-ऑफ के लिए कट-ऑफ कार्यक्रम जारी करने की है. एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि उन्होंने कट-ऑफ ट्रेंड का विश्लेषण करने के लिए अपने स्तर पर बैठकों की शुरुआत कर दी है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रहने के मद्देनजर ज्यादातर प्रिंसिपल का कहना है कि कट-ऑफ इस बार अधिक होने की संभावना है.


दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 2.87 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल के 3.53 लाख आवेदनों से कम है. आवेदन करने वालों में 2.29 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई से जुड़े स्कूलों से हैं. इसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (9,918), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (9,659) और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (8,007) के छात्र हैं. 


ये भी पढ़ें


KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


IGNOU MBA Admission 2021: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एमबीए एडमिशन 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए शुरू, 30 सितंबर तक करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI