नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. एडमिशन के लिए छात्रों की पहली पसंद अभी तक मिरांडा हाउस कॉलेज है. यहां अभी तक सबसे अधिक नामांकन हुआ है. ये जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है. पांच में जिन तीन कॉलेजों में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं, वे महिला कॉलेज हैं. मिरांडा हाउस, लेडी श्रीराम और गार्गी कॉलेज हैं.


आंकड़ों के मुताबिक बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में अभी तक सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं. रविवार रात तक कुल 13,981 दाखिला हुए हैं और अधिकारियों ने कहा है कि नामांकन के आखिरी दिन होने के चलते सोमवार को भारी भीड़ होगी. बता दें कि इस बार डीयू ने पहली कट-ऑफ लिस्ट 27 जून को जारी की है. विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज का कट-ऑफ सबसे अधिक राजनीतिक विज्ञान में 99 फीसदी गया हुआ है.


वहीं, लेडी श्रीराम कॉलेज में 98 फीसदी से अधिक कट-ऑफ गया है. इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए प्रोग्राम और मनोविज्ञान ऑनर्स के लिए 98.75 प्रतिशत की कट-ऑफ जारी की है. हिन्दू कॉलेज ने विज्ञान के कार्यक्रमों के लिए सबसे ज्यादा कट-ऑफ जारी किया है. भौतिक विज्ञान ऑनर्स के लिए इस कॉलेज ने 98.3 फीसदी की कट ऑफ जारी की है.


विश्वविद्यालय के द्वारा दूसरी कट-ऑफ लिस्ट तीन या चार जुलाई के बीच निकाली जाएगी. इस कट-ऑफ के आधार पर नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चार जुलाई से छह जुलाई के बीच होगा. वहीं, तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जुलाई से 11 जुलाई के बीच होगा. कुल 10 कट-ऑफ लिस्ट निकाले जाने हैं.


World Cup: बेकार गया रोहित का शतक, इंग्लैंड ने 31 रनों से हराकर रोका भारत का विजयरथ


कांग्रेस में इस्तीफों के बीच आज पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी


नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर 100.50 रुपये सस्ता हुआ, 737.50 की बजाए 637 रुपये का मिलेगा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI