Delhi University Open Book Exams के फेज टू के मॉक टेस्ट हुए आज से शुरू, 4 अगस्त तक दे सकते हैं प्रैक्टिस टेस्ट
Delhi University ने Open Book Exams 2020 के मॉक टेस्ट्स का दूसरा चरण आज से शुरू कर दिया है. फाइनल ईयर स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट देकर इस प्रक्रिया से परीचित हो सकते हैं.
DU OBE 2020 Begins Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज यानी 01 अगस्त से ओपेन बुक एग्जाम्स 2020 के लिए मॉक टेस्ट आरंभ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जो इस साल फाइनल ईयर में हों और कुछ दिनों में शुरू होने वाले ओपेन बुक एग्जाम्स में जिन्हें अपियर होना है, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट दे सकते हैं ताकि उन्हें इस बात का अच्छे से पता चल जाए कि उन्हें अपने फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम ओपेन बुक फॉरमेट में कैसे देने हैं.
कुल मिलाकर ये प्रैक्टिस टेस्ट हैं, जो स्टूडेंट्स को इस नयी प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. ओपेन बुक एग्जाम के ये मॉक टेस्ट आज से शुरू हुए हैं और 04 अगस्त तक चलेंगे. स्टूडेंट इस पीरियड में कभी भी प्रैक्टिस टेस्ट दे सकते हैं या चाहें तो कई बार भी टेस्ट दे सकते हैं. ये मॉक टेस्ट यूजी, पीजी क्लासेस सभी के लिए हैं. इनके द्वारा कुल मिलाकर किसी भी कोर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट को परीक्षा देकर अपना लास्ट सेमेस्टर पास करना है फिर चाहे वो ओपेन स्कूल का ही क्यों न हो.
तीन शिफ्ट्स में होंगी परीक्षाएं
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओपेन बुक परीक्षाओ का मॉक टेस्ट एक दिन में तीन बार शेड्यूल किया गया है. यह अलग-अलग क्लासेस के लिए अलग-अलग समय पर आयोजित होगा. तीन सेशंस में होने वाले ये टेस्ट सुबह 7.30 बजे शुरू होंगे. पहला सेशन होगा 7.30 से 10.30. यह समय बीएससी ऑनर्स, बीएससी होम साइंस, बीएससी मैथ्स आदि विषयों के लिए है.
इसी तरह दूसरा सेशन 11.30 से 2.30 बजे के बीच विभिन्न कोर्सेस जैसे बीएमएस, बीबीए, बीटेक सीआईसी आदि के लिए आयोजित होगा.
तीसरा और अंतिम सेशन होगा 3.30 से 6.30 बजे के बीच का जो अलग कोर्सेस के लिए है. इस टाइम टेबल को डिटेल में देखने के लिए आप डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. मॉक टेस्ट देने के लिए आज भी उसी लिंक का इस्तेमाल करना है जो पिछले चरण में यानी 2 जुलाई को एक्टिव हुआ था. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद जब स्टूडेंट अपना रोल नंबर डालेंगे तो मॉक टेस्ट का लिंक उनके कंप्यूटर पर खुल जाएगा. यहां से वे पेपर दे सकते हैं. पीजी कोर्सेस के लिए मॉक टेस्ट सुबह दस से एक के बीच 01 से 04 अगस्त तक आयोजित होंगे. नोटिस में यह भी साफ लिखा है कि इस प्रैक्टिस टेस्ट के जो आंसर स्टूडेंट अपलोड करेंगे उन्हें चेक नहीं किया जाएगा क्योंकि ये सिर्फ अभ्यास के लिए हैं.
IAS Success Story: बार-बार असफल होने वाले सुमित ने नहीं मानी हार और नौकरी के साथ ऐसे बने UPSC टॉपर IGNOU July Admission 2020: इग्नू में जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, पढ़ें डिटेल्सEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI