DU OBE 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू ओपेन बुक फेज टू एग्जाम 2020 के लिए परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इन परीक्षाओं के लिए कल यानी 30 अगस्त 2020 से आवेदन किया जा सकता है. डीयू ने नोटिस निकालकर ऑफिशियली इन परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी है. इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – du.ac.in. इस बारे में यूनिवर्सिटी ने विस्तार में नोटिस निकाला है जिसमें बताया गया है कि फेज टू के ओपेन बुक एग्जाम, यूजी और पीजी दोनों क्लासेस के लिए 14 सितंबर 2020 से आरंभ होंगे. इनके लिए एप्लीकेशन कल से भरा जा सकता है. वेबसाइट पर दिये नोटिफिकेशन की अगर बात करें तो वहां लिखा है, माननीय हाईकोर्ट के ऑर्डर के अनुसार यूनिवर्सिटी सेकेंड फेज के एग्जाम यूजी और पीजी दोनों क्लासेस के लिए ओपेन बुक फॉरमेट में आयोजित करेगी. यह सुविधा केवल इस बार के लिए है और कोरोना महामारी के कारण दी जा रही है.


जरूरी तारीखें –


आवेदन आरंभ होने की तारीख – 30 अगस्त 2020


आवेदन करने की अंतिम तारीख – 08 सितंबर 2020


परीक्षाएं आरंभ होने की तारीख – 14 सितंबर 2020


डिटेल्ड शेड्यूल रिलीज होने की तारीख – अभी घोषित नहीं हुई है.


आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी –


फाइनल ईयर फेज टू एग्जाम यूनिवर्सिटी द्वारा ब्लंडेड मोड में कंडक्ट कराए जाएंगे यानी कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से. ऑनलाइन पेपरों को ओपेन बुक टेस्ट मोड कहा जाता है. ये परीक्षाएं उनके लिए हैं जो यूजी या पीजी किसी भी कक्षा के हैं साथ ही वे रेग्यूलर या एक्स किसी भी टाइप के हैं. यही नहीं एसओएल, एनसीडब्ल्यूईबी स्टूडेंट्स जो पहले फेज के एग्जाम में नहीं बैठे या जो समय से आंसरशीट अपलोड नहीं कर पाए, वे सब भी ये परीक्षा दे सकते हैं. कैंडिडेट्स को आवेदन करते समय यह साफ करना होगा कि वे किस मोड में परीक्षा देना चाहते हैं.


IAS Success Story: बचपन से थी IAS बनने की चाहत, ऐसे पूरा किया मुस्कान जिंदल ने पहले अटेम्पट में अपना सपना

DTE Maharashtra डिप्लोमा एमडिशन 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI