DU PG Admission 2024: डीयू पीजी एडमिशन के लिए कल जारी होगी पहली लिस्ट, नोट कर लें पूरा शेड्यूल
DU PG Admission List: दिल्ली यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट कल यानी 22 जून के दिन रिलीज करेगी. इस तारीख के पहले कैंडिडेट्स को अपनी सीट स्वीकार करनी है.
![DU PG Admission 2024: डीयू पीजी एडमिशन के लिए कल जारी होगी पहली लिस्ट, नोट कर लें पूरा शेड्यूल Delhi University PG Admission 2024 first seat allocation list to release tomorrow 22 june csas portal important dates admission.uod.ac.in DU PG Admission 2024: डीयू पीजी एडमिशन के लिए कल जारी होगी पहली लिस्ट, नोट कर लें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/ab314f824c0ee0b3cdee4c2f9c70b93b1718941415012140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University PG Admission First Seat Allocation List Tomorrow: एकेडमिक सेशन 2024-25 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट कल यानी 22 जून 2024 दिन शनिवार को रिलीज होगी. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल पर पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट की घोषणा कल शाम को 5 बजे की जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स के पास 27 जून तक का समय होगा कि वे इस च्वॉइस को स्वीकर करते हैं या नहीं.
इस तारीख तक करना होगा पेमेंट
कैंडिडेट्स के पास च्वॉइस होगी कि वे दी गई सीट स्वीकार करते हैं या नहीं. 27 जून तक ये बता दें और अगले दिन यानी 28 जून शाम 4.59 के पहले ऑनलाइन पेमेंट करके फीस भी जमा कर दें. इसके बाद सेकेंड राउंड का सीट एलॉटमेंट शुरू हो जाएगा.
दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट 2 जुलाई से शुरू होगा और मिड एंट्री विंडो 11 जुलाई के दिन खुलेगी.
तीसरा राउंड कब शुरू होगा
दूसरे राउंड के बाद बारी आएगी तीसरे राउंड की. डीयू के पीजी कोर्सेस में तीसरे राउंड के अंतर्गत एडमिशन सुपरन्यूमेरी कोटा के अंतर्गत होंगे. इनके लिए तारीख तय हुई है 16 जुलाई और तीसरे राउंड की सीट के लिए पेमेंट करने की लास्ट डेट है 21 जुलाई. 19 जुलाई के पहले तक आपको सीट स्वीकार करनी होगी.
क्या और राउंड होंगे
इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो यूनिवर्सिटी और राउंड आयोजित कर सकती है. ये बहुत से दूसरे मुद्दों पर भी निर्भर करेगा. ये भी जान लें कि डीयू ने बीटेक, बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स प्रोग्राम के लिए भी सीट एलॉटमेंट शुरू कर दिया है. इसके तहत लास्ट राउंड के एडमिशन 21 जुलाई तक पूरे हो जाएंगे.
इतनी सीटों पर होना है एडमिशन
डीयू पीजी एडमिशन के अंतर्गत कुल 13500 सीटों पर कैंडिडेट्स का एडमिशन होना है. इनके बारे में यूनिवर्सिटी ने साफ तौर पर कहा है कि वे सीटों की उपलब्धता के मुताबिक और राउंड के रिजल्ट जारी कर सकते हैं. इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोट कर लें जरूरी वेबसाइट
डीयू पीजी एडमिशन से संबंधित कोई भी छोटी-बड़ी जानकारी पाने के लिए साथ ही सीट एलोकेशन का रिजल्ट देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – admission.uod.ac.in. यहां से आप आगे की जानकारी भी पा सकते हैं और सभी अपडेट भी चेक कर सकते हैं. ये भी जान लें कि पेमेंट होने के बाद ही सीट पक्की मानी जाएगी.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसी भी हाल रद्द नहीं होगी नीट यूजी परीक्षा, धर्मेंद्र प्रधान ने बंद की सबकी बोलती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)