DU PG Admission 2024: डीयू पीजी एडमिशन के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, रजिस्ट्रेशन डेट एक बार फिर आगे बढ़ी
DU PG Admission Registration 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. अब 12 जून तक फॉर्म भरा जा सकता है.
Delhi University PG Admission 2024 Registration Date Extended: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो डीयू के पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और किसी वजह से अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. अब डीयू के पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए एडमिशन की लास्ट डेट 12 जून 2024 कर दी गई है.
दूसरी बार बड़ी है आखिरी तारीख
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रे जुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है. इसके पहले अंतिम तारीख 5 जून थी जिसे बढ़ाकर 12 जून 2024 कर दिया गया है. 12 जून को रात 11.59 बजे के पहले आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम समय तक का इंतजार ना करें, उसके पहले ही बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
नोट कर लें काम की वेबसाइट
डीयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - admission.uod.ac.in. यहां से फॉर्म भरा जा सकता हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में डीयू ने कहा है कि वे कैंडिडेट्स जो सफलतापूर्वक अपने आवेदन जमा कर चुके हैं और उन्हें एडिट करना चाह रहे हैं वे भी 12 जून 2024 रात को 11:59 के पहले ऐसा कर सकते हैं. नोटिस में यह भी कहा गया है कि ये वन टाइम फैसिलिटी है और यह आखरी मौका है जिसके अंतर्गत कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन फार्म में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं. ये सुविधा एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए दी जा रही है.
इन स्टेप की मदद से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट यानी admission.uod.ac.in पर जाएं.
- यहां होम-पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी डिटेल्स भरने होंगे.
- डिटेल्स भरें और साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाएं और जो भी तय फीस है वह भी भर दें.
- इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें और इसका कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
- इस पेज का प्रिंट निकाल कर रख लें, ये आगे आपका काम आ सकता है.
जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट
डीयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए जल्दी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. ऐसा रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स डीयू के विभिन्न पीजी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी, फटाफट कर लें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI