DU PG Admission 2024: रजिस्ट्रेशन शुरू, 13500 सीटों के लिए इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक
DU PG Admission 2024 Registration: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आवेदन कब तक किए जा सकते हैं और किस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना है, जानें.
Delhi University PG Admission 2024 Registration Begins: डीयू के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में प्रवेश लेना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये भी जान लें कि एडमिशन सीयूईटी पीजी स्कोर के बेसिस पर होगा. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है, इसके लिए admission.uod.ac.in पर जाएं. यहां से अपडेट भी पता करें और अप्लाई भी करें.
ये है लास्ट डेट
डीयू के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 25 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 मई 2024 है. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने सीयूईटी पीजी परीक्षा दी है और जो बाकी पात्रताएं भी पूरी करते हैं, केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं. डीयू के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के बेस पर ही मिलेगा.
भरी जाएंगी इतनी सीटें
डीयू में पीजी की कुल 13500 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा. इसके तहत बीटेक, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, एमए हिंदू स्टडीज, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज जैसे बहुत से विषयों में प्रवेश मिलेगा. सीयूईटी के स्कोर के अलावा कोर्स और कॉलेज के मुताबिक कैंडिडेट्स को ग्रुप डिस्कसन और पर्सनल इंटरव्यू भी देना पड़ सकता है.
लगेगी इतनी फीस
डीयू के पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कैटेगरी के हिसाब से फीस देनी होगी. जैसे जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ये 250 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 100 रुपये.
ऐसे भरें फॉर्म
- डीयू पीजी एडमिशन 2024 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी admission.uod.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – PG CSAS 2024, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
- डिटेल डालें और फीस जमा कर दें.
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और फॉर्म जमा कर दें.
- इसकी एक कॉपी निकालकर रख लें, ये आगे आपके काम आ सकती है.
यह भी पढ़ें: 21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, फटाफट कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI