DU Academic Calendar Launched For PG Classes: डीयू ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की तारीखें साफ कर दी हैं. एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें सेमेस्टर एग्जाम आयोजित होने की तारीख से लेकर क्लासेस शुरू होने तक के बारे में जानकारी दी गई है. एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए पीजी कोर्स की क्लासेस 1 सितंबर 2023 से शुरू होंगी. इस तारीख से पहले और तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी. इसी तरह अगर एग्जाम डेट की बात करें तो पहले और तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम 30 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे और दूसरे व चौथे सेमेस्टर के एग्जाम 20 मई 2023 से शुरू होंगे.


कब होंगी छुट्टियां


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर से क्लासेस बंद हो जाएंगी और स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिपरेट्री लीव या प्रिपरेशन लीव दे दी जाएगी. 22 से लेकर 29 दिसंबर 2023 तक एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए छुट्टियां रहेंगी.


इसी समय पर प्रैक्टिकल एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे और इसके बाद यानी 30 दिसंबर से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.


इस सेमेस्टर के क्लास कब से लगेंगे


दूसरे और चौथे सेमेस्टर की क्लासेस 15 जनवरी 2023 से शुरू होंगी. छात्रों को मिड समर ब्रेक 24 से 31 मार्च 2023 के बीच मिलेगा. क्लासेस 12 मई से बंद हो जाएंगी और 12 से 19 मई 2023 का समय प्रिपरेट्री लीव के तौर पर दिया जाएगा. इसके बाद 20 मई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. एग्जाम होने के बाद समर ब्रेक होगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 2 जून से 21 जुलाई 2024.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि, नये एकेडमिक कैलेंडर को प्रभावी बनाने के लिए पिछले एकेडमिक कैलेंडर में जरूरी बदलाव किए गए हैं. अब नया एकेडमिक कैलेंडर लागू होगा और क्लासेस से लेकर एग्जाम और छुट्टियां तक सब इसी के मुताबिक होंगी. यहां के विभिन्न कोर्स में एडमिशन का अपडेट जानने के लिए समय-समय पर डीयू की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. 


यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 1.70 लाख पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI