DU PG Merit List 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (PG Courses) में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट (DU PG Second Merit list) जारी कर दी है. यह मेरिट लिस्ट कुछ विषयों के लिए जारी की गई है. आप इस मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन डीयू की वेबसाइट www.admissions.uod.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. सेकेंड मेरिट लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आइए जानते हैं क्या है अंतिम तिथि और कैसे ले सकते हैं एडमिशन.


इन तारीखों का रखें ध्यान


डीयू की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सेकेंड मेरिट लिस्ट के तहत स्टूडेंट्स 28 नवंबर 2021 से सुबह 10 बजे से दाखिला लेना शुरू कर सकते हैं. एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2021 रहेगी. इस मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला लेने वालों को 1 दिसंबर 2021 तक फीस जमा करानी होगी. 3 दिसंबर 2021 को डीयू तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा.


इन कोर्सेज के लिए जारी हुई है मेरिट लिस्ट


डीयू ने दूसरी मेरिट लिस्ट बीएड (BEd), एमए इंग्लिश (MA English), एमए जियोग्राफी (MA Geography), एमए फिलॉस्फी (MA Philosophy), एमए संस्कृत (MA Sanskrit), एमए उर्दू (MA Urdu), एमकॉम (M.Com) और एमएससी फिजिक्स (MSc. Physics) के लिए जारी की है.


इस तरह चेक करें मेरिट लिस्ट        



  • सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in या www.admissions.uod.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर DU PG First Merit List 2021 पर क्लिक करें

  • पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने मेरिट लिस्ट आ जाएगी

  • अब Ctrl+F दबाएं, इसके बाद आप अपना नाम या रोल नंबर टाइप करके सर्च पर क्लिक कर दें. आप चाहें तो एंटर भी मार सकते हैं

  • अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपकोदिख जाएगा

  • यहां इस बात का ध्यान रखें कि लिस्ट में नाम आने का मतलब ये नहीं कि आपका एडमिशन हो गया है. आपको एडमिशन के लिए कुछ प्रोसेस कंप्लीट करना होगा

  • आपको यूनिवर्सिटी की पीजी एडमिशन वेबसाइट पर जाकर दाखिले के लिए अप्लाई करना होगा

  • वहां कोर्स और अपनी पसंद का कॉलेज चुनना होगा

  • उस कॉलेज के डिपार्टमेंट हेड या प्रिंसिपल आपके आवेदन को मंजूर करेंगे, उसके बाद ही आपका दाखिला माना जाएगा

  • इसके बाद आपको तय समय में फीस भी जमा करानी होगी


ये भी पढ़ें


NHAI Recruitment 2021: कॉमर्स ग्रेजुएट युवाओं के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन


Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकाली वैकेंसी, 17 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI