DU ने UG Admissions 2022 के लिए जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इस लिंक से करें चेक
DU 3rd Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप से करें चेक, देखें पूरा प्रॉसेस.
![DU ने UG Admissions 2022 के लिए जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इस लिंक से करें चेक Delhi University Releases 3rd Merit List For UG Admissions 2022 see direct link here DU ने UG Admissions 2022 के लिए जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इस लिंक से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/976b761af09b8c8cdb860e1bd4a2dc6a1668397467003140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DU UG 3rd Merit List Released: दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट या एलोकेशन लिस्ट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलोकेशन लिस्ट चेक कर सकते हैं. यहां से कैंडिडेट्स को पता चल जाएगा कि उन्हें कहां सीट अलॉट हुई है. ऐसा करने के लिए डीयू के इस पोर्टल पर जाएं - admission.uod.ac.in ये भी जान लें कि जिन कैंडिडेट्स को इस राउंड में सीटें दी गई हैं, वे तय समय के पहले उन्हें स्वीकार कर लें.
जरूरी तारीखें
डीयू यूजी एडमिशन 2022 के अंतर्गत तीसरी मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स को सीटें दी गई हैं, वे 15 नवंबर 2022 यानी कल के पहले एडमिशन प्रोसेस पूरा कर लें. सीट स्वीकार करने के लिए विंडो 14 और 15 नवंबर 2022 यानी आज और कल के दिन खुली रहेगी. इसके बाद कॉलेज एप्लीकेशन को वैरीफाई और स्वीकार करेंगे. इसके लिए तारीख तय हुई है 14 से 16 नवंबर 2022. डीयू यूजी के तीसरे राउंड के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 नवंबर 2022 है.
पहले इस तारीख को जारी होनी थी मेरिट सूची
ये भी जान लें की सीट अपग्रेडेशन विंडो 18 नवंबर को खुलेगी और 19 नवंबर 2022 के दिन बंद हो जाएगी. सीएएएस के तीसरे राउंड में सभी कोटा जैसे ईसीए, स्पोर्ट्स, सीडब्ल्यू, केएम आदि को भी एडमिशन दिया जाएगा.
पिछले शेड्यूल के मुताबिक तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नवंबर 2022 के दिन जारी होनी थी लेकिन तभी तीसरे राउंड का शेड्यूल बदल दिया गया और और सीट अलॉटमेंट के नतीजे अब घोषित किए गए हैं.
जल्द होगा स्पॉट एडमिशन राउंड
डीयू जल्द ही स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू करेगी और जो कैंडिडेट्स तब तक एडमिशन नहीं ले पाएंगे उन्हें स्पॉट एडमिशन राउंड के तहत प्रवेश लेने की सुविधा मिलेगी. अगर अभी तक के छात्रों की संख्या की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीट एलोकेशन के सेकेंड राउंड के बाद 15,500 से अधिक स्टूडेंट्स यूजी कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं. 30,500 से अधिक स्टूडेंट्स को जो सीटें दी गईं उन्होंने उसे फ्रीज कर दिया. वहीं करीब 23,000 कैंडिडेट्स ने अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुना है. मेरिट लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: IIT Delhi में निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)