DU SOL Admit Card 2020 Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने आने वाले ओपेन बुक एग्जाम्स और एसाइनमेंट बेस्ड इवैल्युएशन प्रॉसेस के लिए एडमिट कार्ड्स रिलीज़ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लर्निंग से इनरोल हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये ओपन बुक एग्जाम्स जुलाई 2020 सेशन के लिए हैं. ये परीक्षाएं 01 जुलाई से 27 जुलाई 2020 के मध्य आयोजित होनी हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – www.sol.du.ac.in.


डीयू ओपेन बुक एग्जाम को लेकर नहीं थमा है संघर्ष


जहां एक तरफ डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने आगामी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिए हैं, वहीं अभी भी स्टूडेंट्स और टीचर्स का एक बड़ा समूह इन परीक्षाओं के खिलाफ है. अभी भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन बुक एग्जाम्स को लेकर संघर्ष थमा नहीं है. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक एग्जाम्स के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले टीचर्स और स्टूडेंट्स को सस्पेंड भी कर दिया था.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है. बिना इसके आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते. इन स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होमपेज पर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग एडमिट कार्ड 2020 नाम का लिंक तलाशें और उस पर क्लिक करें. अब आपके जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों उन्हें सही-सही भरें. इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी दे जाएगा. यहां से उसकी कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट करा लें. इसके साथ ही ताजा जानकारियों के लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.


BPSC 31वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख जारी, जानें बीपीएससी Judicial प्री एग्जाम डेट  


Sarkari Naukri LIVE Updates: कई राज्यों के इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, देखें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI