DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, इस तारीख तक लें एडमिशन
Delhi University ने Under Graduate Courses के लिए डीयू स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी कर दी है, du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं सूची.
DU Admissions 2020, Special Cut-Off List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी कोर्सेस के लिए स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस लिस्ट को चेक करना चाहते हों, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह सूची देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट है – du.ac.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें डीयू का स्पेशल कट-ऑफ तब रिलीज हुआ है जब अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहले ही पांच राउंड्स के कट-ऑफ जारी हो चुके हैं. वे स्टूडेंट्स जो इन पांच सूचियों के अंतर्गत भी डीयू में एडमिशन नहीं पा सके अब वे स्पेशल कट-ऑफ के अंतर्गत एक बार कोशिश कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने आर्ट्स, कॉमर्स, बीए प्रोग्राम और साइंस स्ट्रीम्स के लिए अलग-अलग स्पेशल कट-ऑफ जारी किया है.
इस तारीख तक लेना होगा एडमिशन –
वे कैंडिडेट्स जिन्हें स्पेशल कट-ऑफ के अंतर्गत सीट्स एलॉट की गई हैं उन्हें दो दिनों के अंदर एडमिशन प्रॉसेस पूरा करना होगा. इसके लिए तारीख तय की गई है 24 और 25 नवंबर 2020. 24 से एडमिशन आरंभ हो जाएंगे यानी आप भी प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं और 25 नवंबर को यह कार्य पूर्ण भी हो जाना चाहिए. स्पेशल कट-ऑफ के अंडर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को कॉलेजेस अपना अप्रूव्ल 26 नवंबर 2020 तक दे देंगे. हालांकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2020 तय का गई है. एडमिशन प्रॉसेस पूरा करने के बाद फीस आप इस तारीख तक भी भर सकते हैं.
एक बात का ध्यान रखें कि स्पेशल कट-ऑफ के अंतर्गत केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा जिन्होंने पहले जारी पांच कट-ऑफ लिस्ट्स में से किसी के अंडर एडमिशन न लिया है न लेकर कैंसिल किया है.
अब है 6वीं और 7वीं कट-ऑफ लिस्ट की बारी –
स्पेशल कट-ऑफ रिलीज करने के बाद अब यूनिवर्सिटी छटवीं और सातवीं कट-ऑफ लिस्ट रिलीज करेगी. ऐसी जानकारी आधिकारिक नोटिस में दी गई है. यह लिस्ट भी डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिलीज होगी, जहां से इसे चेक किया जा सकता है. डीयू की छटवीं कट-ऑफ लिस्ट रिलीज होगी 28 नवंबर 2020 को और सातवीं कट-ऑफ लिस्ट रिलीज होगी 05 दिसंबर 2020 को. विस्तार से जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देख सकते हैं.
UPSC CAPF एडमिट कार्ड 2020 रिलीज, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड IAS Success Story: केवल नौ महीने की तैयारी से निधि ने पास की UPSC परीक्षा और बनी IAS ऑफिसर, जानिए कैसेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI